Army arrests Pakistani guide from LoC | सेना ने LoC से पाकिस्तानी गाइड को पकड़ा: PoK का रहने वाला; जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को भारत में घुसपैठ करवा रहा था


श्रीनगर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना ने मौके से एक मोबाइल फोन, पाकिस्तानी करेंसी बरामद की है। - Dainik Bhaskar

सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना ने मौके से एक मोबाइल फोन, पाकिस्तानी करेंसी बरामद की है।

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में केरी सेक्टर में रविवार को नियंत्रण रेखा (LoC) के पास एक बड़ी घुसपैठ को सेना ने नाकाम कर दिया। इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े एक पाकिस्तानी गाइड को पकड़ लिया है।

पकड़े गए युवक की पहचान 22 वर्षीय मोहम्मद आरिब अहमद के रूप में हुई है, जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के कोटली जिले के निकियाल इलाके के डेटोटे गांव का रहने वाला है।

सेना के मुताबिक, पकड़ा गाइड आतंकियों की घुसपैठ में मदद कर रहा था। आतंकियों ने घने जंगल और कठिन पहाड़ी इलाके का फायदा उठाकर LoC पार करने की कोशिश की थी। सेना की गोलीबारी के बाद दूसरे आतंकी भाग गए।

दरअसल, सेना और बीएसएफ ने खुफिया सूचना के आधार पर संयुक्त ऑपरेशन चलाया था। केरी सेक्टर में 4 से 5 हथियार लैस आतंकियों की संदिग्ध गतिविधियों को जवानों ने ट्रैक किया और तुरंत कार्रवाई की।

पाकिस्तानी गाइड के पास से मोबाइल फोन और पाकिस्तानी करेंसी भी मिली है।

पाकिस्तानी गाइड के पास से मोबाइल फोन और पाकिस्तानी करेंसी भी मिली है।

गाइड बोला-आतंकियों के पास भारी मात्रा में गोला-बारूद

सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना ने गाइड के पास से एक मोबाइल फोन, पाकिस्तानी करेंसी बरामद की है। शुरुआती पूछताछ में आरिब ने कबूल किया कि वह पाकिस्तान सेना की मदद से इस घुसपैठ का हिस्सा बना था और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को रास्ता दिखा रहा था।

उसने यह भी बताया कि आतंकियों के पास भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद थे। फिलहाल पकड़े गए गाइड से संयुक्त पूछताछ टीम द्वारा विस्तार से पूछताछ की जा रही है।

सेना ने LoC पर निगरानी कड़ी की

सेना अधिकारी का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से LoC पर निगरानी और भी कड़ी कर दी है और पुंछ-राजौरी जिलों में सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके।

26 जूनः उधमपुर में एनकाउंटर, 1 आतंकी मारा गया

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बसंतगढ़ इलाके में 26 जून को एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी मारा गया। IGP जम्मू जोन भीम सेन ने बताया कि बसंतगढ़ के बिहाली इलाके में पिछले एक साल से 4 आतंकियों के छिपे होने की खबर थी।

इस दौरान आतंकियों ने सिक्योरिटी फोर्सेज के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया है।

एनकाउंटर की 2 तस्वीरें…

26 जून को सेना ने एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी को मार गिराया।

26 जून को सेना ने एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी को मार गिराया।

IGP जम्मू जोन भीम सेन ने बताया कि बसंतगढ़ के बिहाली इलाके में पिछले एक साल से 4 आतंकियों के छिपे होने की खबर थी।

IGP जम्मू जोन भीम सेन ने बताया कि बसंतगढ़ के बिहाली इलाके में पिछले एक साल से 4 आतंकियों के छिपे होने की खबर थी।

अप्रैल में 5 आतंकी और 6 पाकिस्तानी घुसपैठिए मारे थे

सेना के मुताबिक आतंकियों ने उरी सेक्टर में LoC पर घुसपैठ की कोशिश की थी।

सेना के मुताबिक आतंकियों ने उरी सेक्टर में LoC पर घुसपैठ की कोशिश की थी।

23 अप्रैल को बारामूला के उरी सेक्टर में LoC के पास आतंकी घुसपैठ की कोशिश की गई थी। सेना ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया। सेना के अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बलों ने 2-3 आतंकियों को घुसपैठ की कोशिश करते देखा था।

अखनूर में 12 अप्रैल को आतंकवादियों से मुठभेड़ में 9 पंजाब रेजिमेंट के JCO कुलदीप चंद शहीद हो गए थे। अखनूर के केरी बट्टल इलाके में एक रात पहले एनकाउंटर शुरू हुआ था।

इसके अलावा 11 अप्रैल को ही किश्तवाड़ के जंगलों में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया। तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के हैं। इनमें टॉप कमांडर सैफुल्लाह भी शामिल था।

इससे पहले 4 और 5 अप्रैल की दरमियानी रात जम्मू में LoC पर आरएस पुरा सेक्टर पर BSF के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था।

वहीं, 1 अप्रैल को LoC पर सेना के एनकाउंटर में 4-5 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मारा गया था। घटना पुंछ में LoC पर कृष्णा घाटी सेक्टर के फॉरवर्ड एरिया में हुई थी।

———————–

LoC में घुसपैठ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

LoC पर सेना ने 5 घुसपैठिए मार गिराए:सेना बोली- कृष्णा घाटी की घटना; पाकिस्तान ने फायरिंग कर संघर्ष विराम तोड़ा

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर सेना ने 4-5 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया। 1 अप्रैल को LoC से सटे इलाके में 3 माइन ब्लास्ट हुए और पाकिस्तान की ओर से फायरिंग भी हुई थी। दावा है कि इसी समय आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। भारतीय सेना ने जवाबी फायरिंग की थी। जिसमें 4 से 5 घुसपैठियों मारे गए। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top