7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अमिताभ बच्चन साल 2024-25 में सबसे ज्यादा टैक्स भुगतान करने वाले भारतीय सेलिब्रिटी बन गए हैं। एक्टर ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में 120 करोड़ रुपए का टैक्स भरा है। बिग बी ने टैक्स भरने के मामले में एक्टर शाहरुख खान को पीछे छोड़ दिया है।

350 करोड़ की कमाई पर 120 करोड़ का टैक्स
इस साल अमिताभ बच्चन की कुल कमाई 350 करोड़ रुपए रही है। उन्होंने ये कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट, फिल्में और कौन बनेगा करोड़पति शो के होस्ट के रुपए में कमाया है। इस शो के वो पिछले दो दशक से होस्ट हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल एक्टर ने 71 करोड़ रुपए का टैक्स भरा था। इस साल के लिए एक्टर की तरफ से 15 मार्च 2025 को टैक्स की अंतिम किस्त 52.5 करोड़ रुपए भरी गई है।
पिछले साल शाहरुख थे हाईएस्ट टैक्स पेयर
इस साल शाहरुख खान ने 84.17 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स चुकाया है। वहीं, सलमान खान ने 75 करोड़ रुपए और साउथ एक्टर थलपति विजय ने 80 करोड़ रुपए का टैक्स भुगतान किया है। बता दें कि पिछले फाइनेंशियल ईयर में शाहरुख खान ने 92 करोड़ रुपये का टैक्स दिया था। ऐसा करके वो सबसे बड़े भारतीय टैक्सपेयर सेलिब्रिटी बन गए थे।
अमिताभ बच्चन: कौन बनेगा करोड़पति, ब्रांड एंडोर्समेंट से लगभग ₹8 करोड़ की कमाई
साल 2024 में जारी हुरुन इंडिया रिच लिस्ट से पता चलता है कि अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ 1,600 करोड़ रुपए है। अमिताभ बच्चन की इनकम का मेन सोर्स फिल्म, टीवी शो- कौन बनेगा करोड़पति और ब्रांड एंडोर्समेंट (लगभग 5-8 करोड़ रुपए) है।
इसके अलावा शेयर बाजार या प्रॉपर्टी में निवेश भी उनके इनकम के बड़े सोर्स हैं। 80 के दशक के ज्यादातर स्टार्स धर्मेंद्र, जीतेंद्र जैसे सभी सितारों की चमक फीकी पड़ गई, लेकिन अमिताभ की चमक आज भी बरकरार है।