- Hindi News
- Jeevan mantra
- Dharm
- Avdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. We Can Take Inspiration From The Past, The Lessons Of The Past Are Useful For The Future
हरिद्वार3 दिन पहले
- कॉपी लिंक

समय अत्यंत मूल्यवान है। जो अभी हमारे पास नहीं है, हम जिसकी योजना बना रहे हैं, वह भविष्य है और भविष्य कल्पनाओं पर आधारित होता है। जहां स्मृतियां हैं, उसे अतित कहते हैं। जो बीत गया है, फिर कभी लौटकर नहीं आता, वह भूतकाल है। उससे हम सीख सकते हैं, भूतकाल से प्रेरणाएं ली जा सकती हैं। भविष्य के निर्माण के लिए भूतकाल की शिक्षाएं बहुत काम आती हैं।
आज जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र में जानिए हमें अच्छे भविष्य के लिए वर्तमान में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
आज का जीवन सूत्र जानने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें।
खबरें और भी हैं…