bafta 2025 payal kapadia all we imagine as light loses in best non-english language film | बाफ्टा अवॉर्ड्स 2025 का एलान: पायल कपाड़‍िया की ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ को नहीं मिला अवॉर्ड; बेस्ट फिल्म बनी ‘कॉन्क्लेव’


22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ब्रिटिश एकेडमी फिल्‍म अवॉर्ड्स यानी बाफ्टा 2025 का एलान हो चुका है। पायल कपाड़‍िया की फिल्‍म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ इसमें अवॉर्ड्स जीतने से चूक गई। इस फिल्‍म को बेस्ट फिल्म नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। लेकिन यह पुरस्कार स्पेनिश क्राइम-म्यूजिकल ‘एमिलिया पेरेज’ को मिला।

78वें ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार 16 फरवरी 2025 को आयोजित किया गया था। इसमें 2024 में ब्रिटिश सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों को सम्मानित किया गया।

‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ इस पुरस्‍कार में नॉमिनेशन पाने वाली 7वीं भारतीय फिल्‍म है। जबकि बीते एक दशक में इरफान की ‘द लंचबॉक्‍स’ के बाद यह पहली फिल्‍म थी, जिसे बाफ्टा नॉमिनेशन मिला था।

‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ की कहानी क्या है

पायल कपाड़िया की फिल्म एक नर्स की जिंदगी पर बेस्ड है। इस फिल्म में नर्स बनीं लीड किरदार का नाम प्रभा है। फिल्म की कहानी उसी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती घूमती है। प्रभा अपने पति से काफी समय से अलग रह रही होती है। अचानक उसे एक दिन अपने पति का दिया एक गिफ्ट मिलता है। यहीं से उसकी पूरी जिंदगी बदल जाती है और उसका पूरा जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है।

बाफ्टा फिल्म अवॉर्ड्स 2025 के विनर्स की लिस्ट

  • बेस्ट फिल्म: कॉन्क्लेव
  • बेस्ट ब्रिटिश फिल्म: कॉन्क्लेव
  • बेस्ट निर्देशक: ब्रैडी कॉर्बेट (द ब्रूटलिस्ट)
  • बेस्ट एक्टर: एड्रियन ब्रॉडी (द ब्रूटलिस्ट)
  • बेस्ट एक्ट्रेस: मिकी मैडिसन (एनोरा)
  • बेस्ट को-एक्टर: कीरन कल्किन (ए रियल पेन)
  • बेस्ट को-एक्ट्रेस: ज़ो सलदाना (एमिलिया पेरेज)
  • बेस्ट एनिमेटेड फिल्म: वॉलेस एंड ग्रोमिट: वेंजेंस मोस्ट फाउल
  • बेस्ट विदेशी भाषा फिल्म: एमिलिया पेरेज
  • बेस्ट डॉक्यूमेंट्री: सुपर/मैन: द क्रिस्टोफर रीव स्टोरी
  • बेस्ट राइजिंग स्टार अवॉर्ड: डेविड जॉनसन

————

बॉलीवुड की यह खबर भी पढ़ें..

‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को गोल्डन ग्लोब में नॉमिनेशन:पायल कपाड़िया बेस्ट डायरेक्टर के लिए नॉमिनेट होने वाली पहली भारतीय; बोलीं- प्लीज सपोर्ट करें

डायरेक्टर-राइट पायल कपाडिया की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट को 82वें गोल्डन ग्लोब में दो नॉमिनेशन मिले हैं। इसे बेस्ट मोशन पिक्चर (नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज) और बेस्ट डायरेक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया है। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top