Ban on choice filling and locking facility of first round; Decision of Medical Counseling Committee | NEET UG काउंसलिंग 2025 पर रोक: फर्स्ट राउंड की चॉइस फिलिंग और लॉकिंग पर स्टे; जल्द जारी होंगी नई डेट्स


  • Hindi News
  • Career
  • Ban On Choice Filling And Locking Facility Of First Round; Decision Of Medical Counseling Committee

9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी यानी MCC ने आज, 5 अगस्त को NEET UG 2025 के फर्स्ट राउंड की चॉइस फिलिंग और चॉइस लॉकिंग फैसिलिटी को अस्थायी रूप से रोक दिया है। कमेटी ने इस रोक के लिए कोई कारण नहीं बताया है।

MCC ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिखा है, ‘फर्स्ट राउंड चॉइस फिलिंग और चॉइस लॉकिंग को रोक दिया गया है। रिवाइज्ड शेड्यूल जल्द ही घोषित किया जाएगा।

MCC ने 21 जुलाई से NEET UG 2025 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो और चॉइस फिलिंग प्रोसेस शुरू की थी।

रिजल्ट आने के बाद, सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 1 अगस्त से 6 अगस्त, 2025 के बीच अपने संबंधित संस्थानों को रिपोर्ट करना था। संस्थानों को डेटा वेरिफिकेशन 7 से 8 अगस्त 2025 के लिए निर्धारित था।

21 जुलाई से शुरू हुए थे रजिस्ट्रेशन

कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करना था। NEET UG 2025 का रिजल्ट 14 जून को घोषित किया गया था।

इसके अलावा स्टेट NEET UG शेड्यूल की प्रोसेस स्टेट कोटा के लिए 21 जुलाई से 30 जुलाई तक और AIQ/डीम्ड/केंद्रीय संस्थानों के लिए 30 जुलाई से 6 अगस्त तक के लिए थी।

NEET UG काउंसलिंग एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

वो कैंडिडेट्स जो NEET UG 2025 पास कर चुके हैं। वे कैंडिडेट्स काउंसलिंग प्रोसेस में हिस्सा ले रहे हैं। MCC इन सभी कैटेगरी के लिए काउंसलिंग आयोजित कर रही है

  • 15% अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटें
  • एम्स, जिपमर, बीएचयू, एएमयू और ईएसआईसी संस्थानों में 100% सीटें
  • MCC द्वारा समन्वित संस्थागत कोटा सीटें
  • एएफएमसी और ईएसआईसी का बीमित व्यक्ति (आईपी) कोटा
  • केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों में एडमिशन

NEET UG काउंसलिंग 2025: राउंड वन शेड्यूल

18-9 जुलाई 2025 तक संस्थानों और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) सीट मैट्रिक्स के वेरिफिकेशन के हुई है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन और पेमेंट विंडो 21 जुलाई से 28 जुलाई, 2025 तक खुली थीं।

चॉइस फिल का स्टेप 22 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक पूरा होना था, जो रात 11:55 बजे तक था, जबकि ऑप्शन लॉक करने का प्रोसेस 28 जुलाई 2025 को शाम 4:00 बजे से 11:55 बजे के बीच तक था। सीट अलॉटमेंट प्रोसेस 29 और 30 जुलाई, 2025 से शुरू हुए थे।

NEET UG 2025 ऐसे लें काउंसलिंग में हिस्सा

21 जुलाई को रजिस्ट्रेशन खुलने के बाद, कैंडिडेट्स खुद को रजिस्टर्ड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं

MCC ने अपने नोटिस के मुताबिक, सभी इंस्टीट्यूट और कॉलेजों को निर्धारित समय-सारणी का कड़ाई से पालन करना होगा। काउंसलिंग प्रोसेस के ऑपरेशन के लिए सभी संस्थानों/कॉलेजों को शनिवार, रविवार और राजपत्रित छुट्टियों को नियमित कार्य दिवस के रूप में मानने का निर्देश भी दिया जाता है।

———————

ये खबर भी पढ़ें….

दिव्‍या देशमुख पहली भारतीय महिला चेस वर्ल्‍ड चैंपियन: 7 की उम्र में नेशनल चैंपियन बनीं, नंबर 1 को हराने पर मोदी ने तारीफ की, जानें पूरी प्रोफाइल

19 साल की दिव्या देशमुख ने चेस का FIDE महिला वर्ल्ड कप जीत लिया है। उन्होंने फाइनल में भारत की ही कोनेरू हम्पी को टाईब्रेक राउंड में हराकर ये खिताब जीता। वर्ल्ड चैंपियन बनने के साथ वे भारत की 88वीं ग्रैंडमास्टर बन गई हैं।

FIDE विमेंस वर्ल्ड कप जीतने पर दिव्या को लगभग 42 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं वर्ल्ड कप (ओपन सेक्शन) के विजेता को लगभग ₹91 लाख मिलते हैं। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top