Bangladeshi model living illegally in Kolkata arrested | कोलकाता में अवैध रूप से रह रही बांग्लादेशी मॉडल गिरफ्तार: बिना वीजा के आई थी, आधार, वोटर कार्ड, राशन कार्ड बनवा लिया


कोलकाता27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
शांता पॉल सोशल मीडिया में भी बहुत एक्टिव है, वहां शांता अपनी मॉडलिंग की फोटो शेयर करती है। - Dainik Bhaskar

शांता पॉल सोशल मीडिया में भी बहुत एक्टिव है, वहां शांता अपनी मॉडलिंग की फोटो शेयर करती है।

पश्चिम बंगाल की कोलकाता पुलिस की एंटी-राउडी स्क्वाड ने जादवपुर इलाके में छापा मारकर एक बांग्लादेशी मॉडल को गिरफ्तार किया है।

उसके पास वीजा नहीं था, लेकिन आधार कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड बन गए थे। पुलिस ने कई दस्तावेज बरामद किए हैं।

पुलिस के मुताबिक, मॉडल का नाम शांता पॉल (24 साल) है। वह इस मकान में 2024 से एक पुरुष के साथ किराए पर रह रही थी। कोर्ट ने उसे 8 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

शांता पॉल बांग्लादेश में कई ब्यूटी शो में भाग ले चुकी है।

शांता पॉल बांग्लादेश में कई ब्यूटी शो में भाग ले चुकी है।

कोलकाता पुलिस के जॉइंट कमिश्नर (क्राइम) ने बताया-

QuoteImage

पुलिस को शिकायत मिली थी, जिसके बाद महिला को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के दौरान उसके फ्लैट से बांग्लादेशी पासपोर्ट, रीजेंट एयरवेज का कर्मचारी कार्ड, ढाका बोर्ड का परीक्षा प्रवेश पत्र, दो अलग-अलग पते वाले आधार कार्ड, वोटर आईडी और राशन कार्ड बरामद हुए।

QuoteImage

शांता बांग्लादेश में टीवी एंकर और अभिनेत्री रह चुकी है

शांता पॉल बांग्लादेश में टीवी एंकर भी रह चुकी है, इसके फोटो उसकी सोशल मीडिया में मौजूद है।

शांता पॉल बांग्लादेश में टीवी एंकर भी रह चुकी है, इसके फोटो उसकी सोशल मीडिया में मौजूद है।

सूत्रों के मुताबिक, शांता पॉल बांग्लादेश में टीवी एंकर और अभिनेत्री रह चुकी है और कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भी हिस्सा ले चुकी है। पुलिस अब UIDAI, चुनाव आयोग और फूड डिपार्टमेंट से संपर्क कर रही है कि उसे भारत के दस्तावेज कैसे मिले।

—————————

इस खबर से संबंधित ये खबर भी पढ़ें…

भिलाई में पहचान छिपाकर रह रही बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार:आधार कार्ड और नाम फर्जी निकला, अवैध तरीके से 2 साल रही

भिलाई में SIT (स्पेशल टास्क फोर्स) ने बुधवार को अवैध तरीके से रह रही बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है। पिछले 2 साल से वह पहचान छिपाकर किराए के घर पर रह रही थी। पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराने पर मकान मालिक को भी पकड़ा गया है। जांच में महिला का आधार कार्ड और नाम फर्जी पाया गया। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top