Bank of Baroda recruits 330; Bihar Rural Livelihood Society announces 2,747 vacancies; NEET PG admit card released | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: बैंक ऑफ बड़ौदा में 330 भर्ती; बिहार रूरल लाइवलीहुड सोसाइटी में 2,747 वैकेंसी; NEET PG एडमिट कार्ड जारी


  • Hindi News
  • Career
  • Bank Of Baroda Recruits 330; Bihar Rural Livelihood Society Announces 2,747 Vacancies; NEET PG Admit Card Released

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात बैंक ऑफ बड़ौदा में 330 पदों पर भर्ती की और बिहार रूरल लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी में 2,747 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात फरवरी 2026 में भारत में होने जा रहे AI इंपैक्ट शिखर सम्मेलन की और टॉप स्टोरी में जानकारी NBEMS द्वारा जारी किए गए NEET PG 2025 के एडमिट कार्ड की।

करेंट अफेयर्स

1. भारत AI इंपैक्ट शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा

भारत फरवरी 2026 में AI इंपैक्ट शिखर सम्मेलन (AI Impact Summit) की मेजबानी करेगा।

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में इसकी जानकारी दी।

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में इसकी जानकारी दी।

  • समिट इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) के सहयोग से आयोजित की जाएगी।
  • ये शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित होगा।
  • इसका उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के वैश्विक प्रभाव, नैतिक उपयोग और भारत में इसके विकास को बढ़ावा देना है।
  • ये शिखर सम्मेलन भारत के आत्मनिर्भर भारत और डिजिटल इंडिया मिशन को मजबूत करेगा।
  • भारत का AI मार्केट, जो 2023 में 12 बिलियन डॉलर था, 2030 तक 60 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।

2. चिनाब नदी पर 1856 मेगावाट की सावलकोट परियोजना शुरू

भारत सरकार ने चिनाब नदी पर 1,856 मेगावाट की सावलकोट पनबिजली परियोजना के लिए टेंडर जारी किए।

सावलकोट पनबिजली प्रोजेक्ट नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पॉवर कॉर्पोरेशन (NHPC) बनाएगा।

सावलकोट पनबिजली प्रोजेक्ट नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पॉवर कॉर्पोरेशन (NHPC) बनाएगा।

  • ये प्रोजेक्ट जम्मू-कश्मीर के रामबन और उधमपुर जिलों में शुरू किए जाएंगे।
  • साल 1984 में प्रस्तावित हुआ यह प्रोजेक्ट पाकिस्तान की आपत्तियों के चलते रुका हुआ था।
  • अब भारत ने सिंधु जल संधि को ठंडे बस्ते में डालते हुए इस पर काम शुरू कर दिया है।
  • इस प्रोजेक्ट से हर साल करीब 7,995 मिलियन यूनिट बिजली बनेगी, जिससे उत्तर भारत में बिजली की कमी कम होगी और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।
  • ये प्रोजेक्ट NHPC द्वारा 113 महीनों में पूरा किया जाएगा।

दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें

टॉप जॉब्स

1. बैंक ऑफ बड़ौदा में 330 पदों पर निकली भर्ती

बैंक ऑफ बड़ौदा ने लोकल बैंक ऑफिसर के 330 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 24 जुलाई तय की गई है। उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री।
  • बीई, बीटेक, एमई, एमटेक या कंप्यूटर साइंस में एमएससी की डिग्री।

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 24 वर्ष
  • अधिकतम : 45 वर्ष
  • एससी, एसटी : 5 वर्ष की छूट
  • ओबीसी : 3 वर्ष की छूट
  • दिव्यांग : 10 वर्ष की छूट

फीस :

  • जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 850 + टैक्स + पेमेंट गेटवे
  • एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, महिला : 175 + टैक्स + पेमेंट गेटवे शुल्क

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

सैलरी :

  • उम्मीदवारों को क्वालिफिकेशन, एक्सपीरियंस और मार्केट बेंचमार्क के बेसिस पर सैलरी दी जाएगी।

2. बिहार रूरल लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी में 2,747 पदों पर भर्ती

बिहार रूरल लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (BRLPS) ने अकाउंटेंट समेत अन्य के 2,747 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट brlps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स :

पद का नामपदों की संख्या
ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर73
लाइवलीहुड स्पेशलिस्ट235
एरिया कोऑर्डिनेटर374
अकाउंटेंट167
ऑफिस असिस्टेंट187
कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर1177
ब्लॉक आईटी एग्जीक्यूटिव534
कुल पदों की संख्या2747

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर : 12वीं (महिला), फ्रेश ग्रेजुएट (पुरुष)
  • अकाउंटेंट : कॉमर्स में ग्रेजुएट
  • ऑफिस असिस्टेंट : ग्रेजुएट
  • ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर : ग्रेजुएट
  • लाइवलीहुड स्पेशलिस्ट : पीजी डिप्लोमा, डिग्री, ग्रेजुएट
  • एरिया कोऑर्डिनेटर : ग्रेजुएट
  • ब्लॉक आईटी एग्जीक्यूटिव : बीटेक, बीसीए, बीएससी या पीजीडीसीए

एज लिमिट :

  • सामान्य / ईडब्ल्यूएस (पुरुष) : 37 साल
  • महिला (यूआर / बीसी / ईबीसी / ईडब्ल्यूएस) : 40 साल
  • पुरुष (बीसी / ईबीसी) : 40 साल
  • एससी / एसटी (पुरुष और महिला) : 42 साल
  • सेवानिवृत्त सरकारी/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम/बैंक अधिकारी : 61 साल
  • वर्तमान BRLPS कर्मचारी : 55 साल

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • टाइपिंग टेस्ट (ऑफिस असिस्टेंट और ब्लॉक आई एग्जीक्यूटिव के लिए)

सैलरी :

  • कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर : 15,990 रुपए प्रतिमाह
  • अकाउंटेंट : 22,662 रुपए प्रतिमाह
  • ऑफिस असिस्टेंट : 15,990 रुपए प्रतिमाह
  • ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर : 36,101 रुपए प्रतिमाह
  • लाइवलीहुड स्पेशलिस्ट : 32,458 रुपए प्रतिमाह
  • एरिया कोऑर्डिनेटर : 22,662 रुपए प्रतिमाह
  • ब्लॉक आईटी एग्जीक्यूटिव : 22,662 रुपए प्रतिमाह

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. NEET PG 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज यानी NBEMS ने नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) पोस्टग्रेजुएट (PG) 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

MBBS पूरा करने के बाद मेडिकल कॉलेजों में MD, MS और PG डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन के लिए NEET PG परीक्षा पास करना जरूरी होता है।

ये परीक्षा 3 अगस्त 2025 को एक ही पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए देशभर के 233 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

NEET PG परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और इसमें 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।

2. SSC ने MTS और हवलदार परीक्षा 2025 की वैकेंसी बढ़ाई

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC ने इंजीनियरिंग सर्विस मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। प्रीलिम्स परीक्षा में सफल कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा। UPSC IES मेन्स परीक्षा 10 अगस्त को आयोजित की जाएगी।

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें..

—————

सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top