[ad_1]
सूरत6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

Indigo की सूरत-जयपुर फ्लाइट को टेक ऑफ में 1 घंटे की देरी हुई।
गुजरात के सूरत एयरपोर्ट पर मधुमक्खियों के झुंड के कारण सूरत से जयपुर वाली फ्लाइट की उड़ान में 1 घंटे की देरी हुई। हुआ यूं कि Indigo की फ्लाइट 6E784 को सोमवार शाम 4.20 सूरत से जयपुर के लिए उड़ान भरनी थी।
विमान में सभी यात्री भी सवार हो गए थे। उनका लगेज लोड किया जा रहा था, तभी हजारों मधुमक्खियां प्लेन के लगेज गेट पर आकर झुंड में बैठ गईं। एयरपोर्ट स्टाफ मधुमक्खियां से खुद को बचाकर भागा।
सभी को लगा कि मधुमक्खियां खुद से उड़ जाएंगी, लेकिन नहीं हुआ। इसके बाद उनको भगाने के लिए धुआं किया गया। उससे भी फायदा नहीं हुआ। इसके बाद पानी की तेज धार के जरिए मधुमक्खियों को हटाया गया।
इन सब के कारण करीब एक घंटे तक फ्लाइट एयरपोर्ट पर ही खड़ी रही। जब सबकुछ सामान्य हुआ तो फ्लाइट को टेक ऑफ की इजाजत दी गई।
पूरी घटना 4 तस्वीरों में…

तस्वीर 1: लगेज गेट पर जमें मधुमक्खियों के झुंड को हटाने के लिए धुआं किया गया।

तस्वीर 2: फायर ब्रिगेड को बुलाकर पानी की हल्की बौझार की गई, लेकिन मधुमक्खियां नहीं हटीं।

तस्वीर 3: फायर ब्रिगेड ने तेज धार पानी मारा, तब जाकर मधुमक्खियों का झुंड तितर-वितर हुआ।

इंडिगो की सूरत-जयपुर फ्लाइट की डिटेल…
[ad_2]
Source link