[ad_1]
बेंगलुरु20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

घटना 1 जुलाई शाम करीब 5:30 बजे की है, यह CCTV में रिकॉर्ड हो गई थी। वीडियो अब सामने आया है।
बेंगलुरु का एक CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें एक व्यक्ति अपने रिश्तेदार के घर में आग लगाने की कोशिश कर रहा है। यह घटना 1 जुलाई शाम करीब 5:30 बजे की है, वीडियो अब सामने आया है।
बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक, हादसे की वजह पैसों को लेकर 7-8 साल पुराना विवाद है। शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि उसने घर जलाने वाले को परिवार को 5 लाख का लोन दिया था, लेकिन वापस मांगने पर उसने झगड़ा किया और घर के गेट पर आग लगा दी।
पड़ोसियों ने समय रहते आग बुझा दी और घरवालों को बाहर निकाला। किसी को चोट नहीं आई, लेकिन घर का सामने का हिस्सा और खिड़कियां जल गईं।
घटना के बाद विवेकनगर पुलिस थाने में FIR दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर कार्रवाई कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
घटना की 3 तस्वीरें…

1 जुलाई शाम करीब 5:30 बजे आरोपी पेट्रोल की बोतल लेकर घर के गेट से घुसता है।

आरोपी फिर घर के गेट और खिड़कियों पर पेट्रोल डालता है।

आरोपी माचिस से आग लगाकर वहां से चला जाता है, इस दौरान वह भी आग की चपेट में आ गया।
पूरा मामला समझिए….
पुरानी उधारी को लेकर हाल ही में विवाद हुआ था
पुलिस के मुताबिक, जिस घर को जलाने की कोशिश की गई, वह वेंकटारमणी और उनके बेटे सतीश का है। सतीश ने शिकायत में बताया कि आरोपी सुभ्रमणि उसका रिश्तेदार है। मामला करीब 7-8 साल पुराना है, जब उसके पिता वेंकटारमणी ने अपनी रिश्तेदार पार्वती को उसकी बेटी महालक्ष्मी की शादी के लिए 5 लाख रुपए उधार दिए थे।
कई बार मांगने के बावजूद पैसा वापस नहीं मिला। हाल ही में एक पारिवारिक शादी में यह मुद्दा फिर उठा। पार्वती और उसके पति सुभ्रमणि से बहस के बाद मामला झगड़े और धमकी तक पहुंच गया।
घटना के समय सतीश काम पर गए थे
1 जुलाई को, जब सतीश काम पर थे, उनकी मां ने उन्हें कॉल कर बताया कि कोई व्यक्ति घर के मुख्य दरवाजे, जूतों की अलमारी और खिड़की पर पेट्रोल डालकर आग लगा गया। उस समय घर में वेंकटारमणी और सतीश का भाई मोहन दास मौजूद थे।
CCTV से सुभ्रमणि की पहचान की गई
बाद में CCTV फुटेज में सुभ्रमणि पेट्रोल की बोतल लेकर घर में घुसते हुए देखा गया। उसने जूते रखने की जगह और खिड़की पर पेट्रोल डाला और माचिस से आग लगाई। आग इतनी तेजी से फैली कि वह खुद भी उसकी चपेट में आने से बाल-बाल बचा।
—————–
ये खबर भी पढ़ें…
उदयपुर में घर के बाहर खड़ी कारों में लगाई आग,VIDEO:पेट्रोल छिड़का, तेज धमाका हुआ;महिला वकील के परिवार से था विवाद

राजस्थान के उदयपुर में 8 मई को आपसी विवाद में एक युवक ने पड़ोसी की घर के बाहर खड़ी दो कारों में आग लगा दी। आग लगाने से पहले युवक चिल्लाया लेकिन परिवार के लोग जब बाहर आए, तब तक वह कारों को आग के हवाले कर चुका था। मामला शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र सुंदरवास इलाके का है। पूरी खबर पढ़ें…
[ad_2]
Source link