Bhabhi ji…writer lost her life due to doctors’ negligence CLAIM Shilpa shinde | डॉक्टर्स की लापरवाही से गई भाभी जी..राइटर की जान: शिल्पा शिंदे का दावा- निधन के बाद भी दिखावे के लिए डॉक्टर्स ने मनोज संतोषी का डायलिसिस किया


34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भाभी जी घर पर हैं, हप्पू की उलटन पलटन और जीजा जी छत पर हैं जैसे शो के राइटर मनोज संतोषी का 23 मार्च को निधन हो गया है। राइटर के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है, वहीं अब एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने मनोज संतोषी की मौत पर डॉक्टर्स को जिम्मेदार ठहराया है। एक्ट्रेस ने दावा किया है कि मनोज संतोषी का निधन डॉक्टर्स की लापरवाही से हुआ है।

शिल्पा शिंदे ने हाल ही में जूम को दिए इंटरव्यू में बताया है कि मनोज संतोषी की तबीयत की खबर लगते ही सभी ने उनकी मदद की। वो आयुर्वेद से ट्रीटमेंट ले रहे थे। शिल्पा ने उन्हें इसके लिए मना किया था, लेकिन वो जिद्दी थे, तो मानें नहीं। शिल्पा ने कहा कि वो अकेले थे, ऐसे में डॉक्टर्स अकेले इंसान को देखकर लापरवाही करते हैं।

शिल्पा शिंदे एक समय में भाभी जी घर पर हैं शो में अंगूरी भाभी का रोल प्ले करती थीं।

शिल्पा शिंदे एक समय में भाभी जी घर पर हैं शो में अंगूरी भाभी का रोल प्ले करती थीं।

शिल्पा ने कहा, छोटे शब्दों में कहूंगी कि बहुत ही घटिया बिजनेस है। पैसे कमाने का सही तरीका है। अस्पताल मरे हुए इंसान का भी डायलिसिस कर रहे हैं। हम इतने बेवकूफ तो नहीं हैं कि आप क्या कर रहे हैं हमें समझ न आए। ये पूरी तरह से डॉक्टर्स की लापरवाही है। KIMS सिकंदराबाद हॉस्पिटल है, जहां लीवर ट्रांसप्लांट होता है और पता नहीं वहां डॉक्टर्स हैं या हजाम।

शिल्पा शिंदे की मानें तो मनोज संतोषी की मौत के बाद उनका डायलिसिस किया गया था। एक्ट्रेस ने कहा, ये पूरी तरह से डॉक्टर्स की लापरवाही है और मैं इसका जीता-जागता सबूत हूं। मुंबई आने के बाद ही मुझे कॉल आता है कि ऑर्गन अरेंज हुआ मनोज जी के लिए। मुझे इतनी खुशी हुई उस रात कि मैं सो नहीं पाई। उनका पेमेंट भी मैं हैंडल कर रही थी, तो मुझे लगा डिपॉजिट करना होगा, क्योंकि लीवर ट्रांसप्लांट का बहुत कम टाइम होता है। अगले दिन सुबह एकदम 6 बजे मुझे फोन आता है कि मनोज जी कोमा में चले गए।

आगे एक्ट्रेस ने कहा, सर्जरी के लिए एंटी स्टमक और एनेस्थेसिया के लिए जो होता है उसे रात को ही बंद कर दिया गया। जो लीवर के लिए दिया जाता है वो भी लीक हो गया। वो लोग मुझे दिखाने के लिए उनका डायलिसिस कर रहे थे, लेकिन मैं साफ-साफ देख सकती थी कि वो अब नहीं रहे।

मौत से पहले कहा था- मैं ठीक हो रहा हूं

शिल्पा ने बताया है कि निधन से एक रोज पहले मनोज संतोषी ने उनसे कहा था, शिल्पा जी मैं खा रहा हूं, चल भी रहा हूं। मैन लीवर ट्रांसप्लांट के लिए पूरी की पूरी मेरी मेहनत, मैं ठीक हो रहा हूं।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top