[ad_1]
- Hindi News
- National
- Bhaskar Update Ferrari Owner In Bengaluru Did Not Pay Road Tax, Had To Pay Rs 1.42 Crore
21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बेंगलुरु में एक फरारी कार मालिक को 1.42 करोड़ रुपए रोड टैक्स के तौर पर भरने पड़े क्योंकि उसने कर्नाटक में टैक्स दिए बिना कार चला रखी थी। यह कार लाल रंग की फरारी SF90 थी, जिसकी कीमत करीब 7.5 करोड़ रुपए है। कार महाराष्ट्र में रजिस्टर्ड थी, लेकिन बेंगलुरु की सड़कों पर घूम रही थी।
गुरुवार सुबह RTO (परिवहन विभाग) ने कार को रोका और जांच की। पता चला कि कर्नाटक में टैक्स नहीं भरा गया है। इसके बाद अधिकारी ने कार जब्त कर ली और मालिक को शाम तक टैक्स भरने का नोटिस दिया।
मालिक ने तुरंत टैक्स और जुर्माने सहित 1.41 करोड़ रुपए जमा कर दिए। अधिकारियों ने बताया कि यह अब तक की सबसे बड़ी टैक्स वसूली में से एक है। विभाग ने कहा है कि जो भी महंगी गाड़ियां बिना टैक्स के चल रही हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link