44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

टेलीविजन के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के 19वें सीजन की शुरुआत 24 अगस्त से हो रही है। इसी के साथ शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम भी लगातार सामने आ रहे हैं।इस सीजन में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा को शो ऑफर हुआ है। उनके अलावा इसी शो में रोशन सिंह सोढी का किरदार निभा चुके गुरुचरण से भी मेकर्स की बातचीत जारी है। कंटेस्टेंट्स के अलावा शो के फॉर्मेट से जुड़ी खबरें भी लगातार सामने आ रही हैं।
बिग बॉस खबरी पेज के अनुसार, शैलेश लोढ़ा को बिग बॉस की टीम की तरफ से अप्रोच किया गया है। इसे हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट द्वारा कन्फर्म किया गया है, हालांकि उनकी तरफ से मेकर्स को अब तक कोई जवाब नहीं मिला है।

शैलेश ने कुछ समय पहले ही तारक मेहता शो छोड़ दिया है।
उनके अलावा पॉपुलर इन्फ्लूएंसर फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैसू से भी मेकर्स की बातचीत जारी है। उनका शो में आना लगभग तय माना जा रहा है। इससे पहले वो कलर्स चैनल के ही रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा ले चुके हैं।

पॉपुलर इन्फ्लूएंसर अपूर्वा मुखीजा भी शो में एंट्री ले सकती हैं। रेबल किड नाम से पॉपुलर अपूर्वा कुछ समय पहले ही इंडियाज गॉट लेटेंट के चलते विवादों से घिर गई थीं।
टीवी एक्ट्रेस हुनर हाली को भी मेकर्स द्वारा अप्रोच किया गया है। हालांकि चैनल द्वारा अब तक किसी भी कंटेस्टेंट का नाम रिवील नहीं किया गया है।
कैसा होगा शो का फॉर्मेट
कुछ समय पहले ही कलर्स चैनल द्वारा बिग बॉस 19 का प्रोमो जारी किया गया है। प्रोमो के अनुसार, इस सीजन शो की थीम पॉलिटिक्स से रिलेटेड होने वाली है। इस साल कंटेस्टेंट्स वोटिंग के जरिए अपना नेता चुनेंगे और उन्हें ही शो में कैप्टन बनाया जाएगा। कंटेस्टेंट्स की अलग-अलग पार्टी होंगी।

शो में इस बार कुल 15 कंटेस्टेंट्स एंट्री लेंगे। कुछ समय बाद 3 वाइल्ड कार्ड एंट्री आएंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो शो में महज 15 सिंगल बेड होने वाले हैं, जबकि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री के बाद घर में रहने वाले सदस्य कुल 18 होंगे।