Bihar Family Murder Case; Husband Wife Children | Purnia News | बिहार के पूर्णिया में परिवार के 5 लोगों की हत्या: डायन बताकर पीट-पीटकर मार डाला; घर से डेढ़ किलोमीटर दूर ले जाकर लाशें जलाईं – Purnia News

[ad_1]

बिहार के पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई। रविवार रात से सभी लापता थे। सोमवार शाम को सभी की बॉडी मिली।

.

लाशें घर से डेढ़ किलोमीटर दूर तालाब में मिलीं। जिन्हें जलाने के बाद अलग-अलग बोरों में भरकर जलकुंभियों के बीच छिपाया गया था। सभी शव 80 फीसदी से ज्यादा जल चुके थे।

मृतकों में बाबूलाल उरांव, उनकी पत्नी, मां, बहू और बेटा शामिल है। पुलिस के अनुसार, परिवार झाड़-फूंक करता था। 3 दिन पहले गांव में एक बच्चे की मौत हो गई। गांव वालों ने अंधविश्वास में इस हत्याकांड को अंजाम दिया।

बाबूलाल के बेटे सोनू ने बताया कि ‘मेरे सामने ही पूरे परिवार को मारा गया है। रविवार की रात 10 बजे अचानक 50 लोग घर पर आ गए और मेरी मां सीता देवी को डायन बताकर बांस से पीटने लगे। उन लोगों ने मेरे परिवार को पीट-पीटकर मार डाला।’

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी नकुल ने कहा, ‘मारपीट के बाद डीजल छिड़क कर पांचों को जिंदा जलाया था।’

सभी के शव बुरी तरह जल चुके हैं, 2 तस्वीरें…

3 लोगों के शव एक साथ अलग-अलग बोरियों में मिले थे।

3 लोगों के शव एक साथ अलग-अलग बोरियों में मिले थे।

एक शव अलग पड़ा मिला। इसके सिर के हिस्सों को बोरी में भरा गया था।

एक शव अलग पड़ा मिला। इसके सिर के हिस्सों को बोरी में भरा गया था।

अब मौके की 3 तस्वीरें देखिए…

जलकुंभि के किनारे जहां लाशों को जलाया, वहां जलने के निशान हैं।

जलकुंभि के किनारे जहां लाशों को जलाया, वहां जलने के निशान हैं।

बाबू लाल उरांव अपनी पत्नी, 2 बेटों, बहू और मां के साथ इसी घर में रहते थे।

बाबू लाल उरांव अपनी पत्नी, 2 बेटों, बहू और मां के साथ इसी घर में रहते थे।

डॉग स्क्वॉड की मदद से लाशों की तलाश करती पुलिस।

डॉग स्क्वॉड की मदद से लाशों की तलाश करती पुलिस।

बेटा बोला- मैंने लाशें उठाकर ले जाते देखा

बाबूलाल उरांव का 15 साल का बेटा सोनू किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा और नानी के घर पहुंचा। उसने आंखों देखी नानी को सुनाई। जिसके बाद परिजन ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

सोनू ने पुलिस को बताया- ‘घर से 150-200 मीटर दूर लाशों को ले जाया गया था। मैंने खुद देखा। इसके बाद मैं वहां से भाग गया था। फिर लाश कहां ठिकाने लगाई, ये मैंने नहीं देखा।’

पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है

सदर SDOP पंकज शर्मा ने बताया- ‘ये उरांव जाति का गांव है। यहां के 5 सदस्यों के साथ मारपीट कर सभी को जला दिया गया है। जिंदा जलाया है या मरने के बाद इसकी जांच हो रही है।’

‘सुबह 5 बजे सोनू ने घटना की जानकारी दी कि मेरे परिवार के लोगों को पीट-पीटकर मारा गया है। लाशों को जलाकर फेंका गया है। इसके बाद पुलिस तुरंत गांव पहुंची। डॉग स्क्वॉड की टीम बुलाई गई। घर से डेढ़ किलोमीटर दूर पांचों लाशों को बरामद कर लिया गया।’

‘इस कांड में पूरे गांव के शामिल होने की बात कही जा रही है। 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। SIT का गठन किया गया है। छापेमारी जारी है।’

तेजस्वी बोले- DK टैक्स के कारण अराजकता चरम पर

तेजस्वी ने X पर लिखा- ‘पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 लोगों को जिंदा जलाकर मार दिया। DK टैक्स के कारण बिहार में अराजकता चरम पर, DGP/CS बेबस, कानून व्यवस्था ध्वस्त।’

‘परसों सीवान में 3 लोगों की नरसंहार में मौत। विगत दिनों बक्सर में नरसंहार में 3 की मौत। भोजपुर में नरसंहार में 3 की मौत। अपराधी सतर्क, मुख्यमंत्री अचेत, भ्रष्ट भूंजा पार्टी मस्त, पुलिस पस्त। DK की मौज, क्योंकि DK ही असल बॉस।’

————————————

ये खबर भी पढ़िए…

पटना में 3 को मारी गोली, मां-बेटी की मौत:पिता को लगी 3 बुलेट, गंभीर; घर में घुसकर वारदात, फायरिंग करते सामने आया VIDEO

पटना में सोमवार सुबह घर में घुसकर एक परिवार के 3 लोगों को गोली मारी गई है। पति, पत्नी और उनकी बेटी पर फायरिंग हुई है। तीनों को NMCH में भर्ती करवाया गया। जहां मां-बेटी की मौत हो गई। वहीं पिता की हालत गंभीर है। घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के न्यू अरफाबाद कॉलोनी की है। जटाही मंदिर के पास अपराधियों ने NMCH की रिटायर नर्स महालक्ष्मी, उनके पति धनंजय मेहता और 22 साल की बेटी को गोली मारी। पूरी खबर पढ़िए

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top