bittu bajrangi seeks high court permission nuh braj mandal yatra security tightened | नूंह आने को बिट्‌टू बजरंगी ने हाईकोर्ट से मांगी इजाजत: बोला- पूजा करना मेरा अधिकार, एसपी को भी लिखा लेटर – Nuh News


नूंह हिंसा के आरोपी ने ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा में शामिल होने की HC से मांगी अनुमति।

नूंह में आगामी 14 जुलाई को प्रस्तावित ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा में शामिल होकर पूजा-अर्चना करने के लिए नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अनुमति मांगी है। राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी शनिवार की शाम तक जवा

.

इसके अलावा बिट्टू बजरंगी ने नूंह पुलिस अधीक्षक को भी एक पत्र भेज कर शोभायात्रा में शामिल होने की अनुमति मांगी है। लेकिन अभी तक बिट्टू बजरंगी को अनुमति नहीं दी गई है। वहीं, नूंह एसपी राजेश कुमार ने साफ कर दिया है कि धार्मिक यात्रा में ऐसे किसी भी व्यक्ति को शामिल नहीं होने दिया जाएगा, जिसने पहले ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों में खलल डालने की कोशिश की है।

बिना अनुमति नूंह नहीं आ सकता बिट्टू बजरंगी

बिट्टू बजरंगी वर्ष 2023 में आयोजित शोभायात्रा के दौरान भड़की हिंसा का आरोपी है। उसे 15 अगस्त 2023 को नूंह पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोप है कि उसने शस्त्र प्रदर्शन के अलावा सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयानबाजी की। इस हिंसा में दो होमगार्ड सहित पांच लोगों की जान चली गई थी और कई लोग घायल हुए थे। आगजनी से पूरा नूंह जिला दहल उठा था।

नूंह में ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर तैनात घोड़ा पुलिस।

नूंह में ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर तैनात घोड़ा पुलिस।

जमानत पर बाहर, आरोपी बिट्टू बजरंगी को अदालत का आदेश है कि वह नूंह पुलिस की अनुमति के बिना नूंह में आयोजित किसी भी धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो सकता। जिसे लेकर उन्होंने एक पत्र एसपी को लिखा और 14 जुलाई को नूंह आने की अनुमति मांगी है, लेकिन बिट्‌टू बजरंगी की यह मांग मांग अभी तक लंबित है।

हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया

गोरक्षक और नूंह हिंसा मामले में आरोपी बिट्टू बजरंगी ने कहा कि मैंने नूंह में ब्रज मंडल यात्रा में जाने की इजाजत मांगी है। मैंने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। पूजा करना मेरा अधिकार है। वहीं पुलिस को लिखे गए पत्र में भी बिट्टू बजरंगी ने जलाभिषेक करने का हवाला देते हुए अनुमति मांगी है। लेकिन बिट्टू बजरंगी को अनुमति अभी तक नहीं मिली है। वहीं, पुलिस प्रशासन जलाभिषेक यात्रा को लेकर पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। खोजी कुत्तों, ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी कैमरों से हर हरकत पर नजर रखी जा रही है।

नूंह में ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर तैनात घोड़ा पुलिस।

नूंह में ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर तैनात घोड़ा पुलिस।

पुलिस कमांडो, घुड़सवार, डॉग, बम स्क्वॉयड पुलिस व आईआरबी के जवान तैनात

ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर इस बार सुरक्षा के कडे़ इंतजाम किए गए हैं। अरावली पर्वत पर भी पुलिस एवं कमांडो के जवान तैनात किए गए हैं तथा ड्रोन द्वारा संपूर्ण यात्रा मार्ग एवं अरावली पर्वत तथा आसपास के स्थानों की निगरानी की जा रही हैं ।

इसके साथ ही मंदिरों के साथ लगते अरावली पर्वत पर पुलिस द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा हैं । नूंह पुलिस द्वारा नूंह शहर, नल्हड़ेश्वर मंदिर, अरावली पर्वत, बडकली चौक, झिरकेश्वर मंदिर सहित श्रृंगेश्वर मंदिर (सिंगार) व यात्रा समापन स्थलों तक की निगरानी ड्रोन व अन्य माध्यमों से की जा रही है। इसके अलावा यात्रा मार्गों पर ऊंची इमारतों पर पुलिस बल तैनात किया गया हैं।

नूंह में ड्रोन से रखी जा रही नजर।

नूंह में ड्रोन से रखी जा रही नजर।

14 डीएसपी और 22 कंपनियां तैनात

नूंह पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि डॉग स्क्वॉयड तथा घोड़ा पुलिस को भी तैनात किया गया है। ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा में आईआरबी सहित पुलिस की करीब 22 कंपनियां इस बार तैनात रहेंगी। जिनमें करीब 2500 जवान तैनात रहेंगे। इसके साथ ही 14 डीएसपी पूरी यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को संभालने का काम करेंगे। ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा नूंह में बाहरी राज्यों व जिलों से शामिल होने के लिए आने वाले लोगों की गाड़ियों की जांच उच्च गुणवत्ता वाले वीडियोग्राफी कैमरों द्वारा की जाएगी तथा उनको पूरी तरह से चेक किया जाएगा, ताकि किसी प्रकार की कोई विस्फोटक सामग्री, हथियार आदि यात्रा तक ना पहुंच सके। यात्रा के दौरान पर भीड़ की प्रत्येक गतिविधि पर पुलिस द्वारा निगरानी रखी जाएगी ।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top