भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति ने मंच से यह बात कही।
रीवा के मनगवां से भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति ने दावा किया कि भारत ने यूनाइटेड नेशंस के आदेश के चलते सीजफायर किया है। विधायक तिरंगा यात्रा के बाद मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे।
.
बता दें, भारत-पाकिस्तान चार दिन बॉर्डर पार ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद संघर्ष को खत्म करने के लिए 10 मई को एक समझौते पर पहुंचे थे। पाकिस्तान के DGMO ने भारत के DGMO को फोन कर सीमा पर सीजफायर की गुजारिश की थी। जिसके बाद दोनों देशों की आपसी सहमति से सीजफायर पर मुहर लगाई गई थी।
पूरे मामले को लेकर भाजपा की तरफ से दावा किया गया था कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र या फिर अन्य दूसरे देश के दबाव में आकर इस तरह का निर्णय नहीं किया है। बल्कि भारत ने यह निर्णय खुद किया है।

अपनी ही सरकार पर खड़े कर दिए सवाल अब अपने इस बयान से भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति ने अपनी ही सरकार और पार्टी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिसमें यह कहा गया था कि भारत ट्रंप और अमेरिका के दबाव के चलते कोई निर्णय नहीं कर रहा है। बल्कि भारत पूरी तरह से स्वतंत्र होकर आतंकवाद का जवाब दे रहा है।
नरेंद्र प्रजापति के बयान के 3 दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी अपने बयान में यह कह चुके हैं कि भारत किसी के दबाव में फैसला नहीं करता। भारत जवाब देना जानता है।

विधायक नरेंद्र प्रजापति ने इस तिरंगा यात्रा के कार्यक्रम को संबोधित किया था।
इंदिरा होना आसान नहीं है : कांग्रेस भाजपा नेताओं के बयानों को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है। कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पांडे ने कहा कि जिस तरह से भाजपा विधायक ने बयान दिया है, उससे यह स्पष्ट हो रहा है कि सरकार की तरफ से जितने भी दावे किए जा रहे थे कि वह दबाव में नहीं है। भाजपा के विधायक ही सरकार की पोल खोल रहे हैं कि बड़ी-बड़ी वीरता की बातें करने वाले महोदय कितने दबाव में हैं।
अब स्पष्ट हो रहा है कि सरकार ने अमेरिका के दबाव से ही सीजफायर का फैसला लिया। क्योंकि, इंदिरा होना आसान नहीं है, न ही पाकिस्तान को तोड़कर बांग्लादेश बना देना आसान है। विधायक को अपनी हैसियत में रहकर बयानबाजी करना चाहिए। सेना के शौर्य और पराक्रम पर प्रश्न चिन्ह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
2023 में पहली बार विधायक बने नरेंद्र नरेंद्र 2023 में पहली बार विधायक बने हैं। पार्टी ने सिटिंग MLA पंचूलाल प्रजापति का टिकट काटकर नरेंद्र को उम्मीदवार बनाया था। नरेंद्र इससे पहले तब विवादों में आए थे जब 14 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की फोटो छेड़छाड़ करके सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट से शेयर की थी। इसमें उन्होंने त्योंथर से भाजपा विधायक सिद्धार्थ तिवारी को सफेद रंग से कवर कर दिया था।
अब कैबिनेट मंत्री विजय शाह और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के बयान पढ़ लीजिए
बयान नंबर-1: कैबिनेट मंत्री विजय शाह ‘मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा’

विवाद की शुरुआत मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए आपत्तिजनक बयान से हुई। उन्होंने महू में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था- उन्होंने (आतंकियों ने) कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा। अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी।
इस आपत्तिजनक बयान को लेकर एमपी हाईकोर्ट के आदेश पर मंत्री विजय शाह के खिलाफ इंदौर के मानपुर थाने में FIR दर्ज की गई थी। मंत्री इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। इस पर सुनवाई सोमवार (19 मई) को होगी।
बयान नंबर-2: डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ‘पूरा देश, देश की वो सेना, वो सैनिक…उनके चरणों में नतमस्तक हैं’

शुक्रवार को जबलपुर में सिविल डिफेंस वालंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने भी विवादित बयान दे डाला। उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहेंगे।…और पूरा देश, देश की वो सेना, वो सैनिक…उनके चरणों में नतमस्तक है। उनके चरणों में पूरा देश नतमस्तक है। उन्होंने जो जवाब दिया है, उसकी जितनी सराहना की जाए, जितना कहा जाए, एक बार उनके लिए जोरदार तालियां बजाकर स्वागत करिए।
बयान नंबर-3: सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ‘जो हमारे आतंकवादी हैं, लोग हैं, उनको उन्होंने मुंहतोड़ जवाब दिया’

मंडला सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते बुधवार को डिंडौरी के अमरपुर में सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए थे। इसके बाद दैनिक भास्कर से बातचीत में वे मंत्री विजय शाह के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। तभी उनकी जुबान फिसली और वे आतंकियों को ‘हमारे’ कह बैठे।
कुलस्ते ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर पर मोदी जी ने जवाब दिया। इस देश के लिए और समाज के लिए, उसकी पूरी क्षमता से, सेना की, हम उसकी बहुत सराहना करते हैं। इस प्रकार के नागरिक या सेना के अधिकारी, हम सब के लिए गौरव का विषय है, भारत के लिए पाकिस्तान के जो हमारे आतंकवादी हैं, लोग हैं, उनको उन्होंने मुंहतोड़ जवाब दिया है।
————–
ये खबर भी पढ़ें…
विजय शाह बोले- जिन्होंने बहनों का सिंदूर उजाड़ा, उन्हीं की बहन को भेजकर ऐसी-तैसी कराई
मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह ने भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने कहा- जिन लोगों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करा दी। यह बयान शाह ने रविवार को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम में दिया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
डिप्टी-सीएम का विवादित बयान:बोले-सेना प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक, कांग्रेस ने कहा- ये सेना के शौर्य का अपमान
मध्यप्रदेश में मंत्री विजय शाह के बाद अब डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विवादित बयान दिया है। देवड़ा ने शुक्रवार को जबलपुर में कहा, प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहेंगे…और पूरा देश, देश की वो सेना, वो सैनिक…उनके चरणों में नतमस्तक है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…