Bollywood actor and MP Kangana Ranaut defamation case hearing Punjab and Haryana High Court update | कंगना रनोट को हाईकोर्ट से झटका: मानहानि केस खारिज करने से इनकार; बुजुर्ग किसान को ₹100 में धरना देने वाली औरत बताया था – Punjab News


अभिनेत्री कंगना रनोट और बुजुर्ग महिला मोहिंदर कौर। फाइल फोटो

हिमाचल प्रदेश की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनोट को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से झटका लगा है। अदालत ने उनकी मानहानि की शिकायत रद्द करने संबंधी याचिका खारिज कर दी है।

.

यह मामला 2021 का है, जब किसान आंदोलन चल रहा था। उस दौरान कंगना ने बठिंडा के गांव बहादुरगढ़ जंडिया की रहने वाली 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला किसान महिंदर कौर को 100-100 रुपए लेकर धरने में शामिल होने वाली महिला बताते हुए ट्वीट किया था। इसके खिलाफ महिंदर कौर ने कोर्ट में केस दर्ज करवाया था।

कंगना का कहना था कि उन्होंने केवल एक वकील की पोस्ट को रि-पोस्ट किया था। हालांकि, अभी तक हाईकोर्ट का विस्तृत आदेश नहीं आया है। साफ है कि अब इस मामले की सुनवाई बठिंडा की अदालत में होगी। हांलाकि, कंगना के पास सुप्रीम कोर्ट जाने का विकल्प रहेगा।

ये है कंगना का वो ट्वीट जिसके कारण विवाद शुरू हुआ।

ये है कंगना का वो ट्वीट जिसके कारण विवाद शुरू हुआ।

यहां जानिए क्या था पूरा मामला…

कंगना ने सोशल मीडिया में उड़ाया था मजाक कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि- किसान आंदोलन में महिलाएं 100 रुपए में शामिल होती हैं। कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर एक पोस्ट पर कमेंट भी किया था। इसमें एक बुजुर्ग महिला की फोटो थी। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘हाहाहा, ये वही दादी है, जिसे टाइम मैग्जीन में भारत की पावरफुल महिला होने पर फीचर किया गया था। वो 100 रुपए में उपलब्ध है। पाकिस्तानी जर्नलिस्ट ने भारत के लिए इंटरनेशनल पीआर को हाईजैक कर लिया है, जो शर्मिंदगी भरा रास्ता है। हमें इंटरनेशनली बोलने के लिए अपने लोगों की जरूरत है।

4 जनवरी 2021 को किया था केस दायर महिंदर कौर ने कंगना के ट्वीट के बाद 4 जनवरी 2021 को मानहानि का केस दायर किया था। करीब 13 महीने सुनवाई चली, जिसके बाद बठिंडा की अदालत ने कंगना को समन जारी करते हुए पेश होने का आदेश दिया था। इसके बाद कंगना ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में राहत की याचिका दायर की थी, जिसे अब खारिज कर दिया गया है।

बुजुर्ग महिला ने भी कंगना पर किया था पलटवार

‘कंगना क्या जानें कि खेती क्या होती है?’ कंगना के ट्वीट के बाद जब मामले ने तूल पकड़ना शुरू किया तो एक टीवी चैनल से बातचीत में बठिंडा के गांव बहादरगड़ में रहने वाली 80 साल की दादी मोहिंदर कौर ने कहा, “कंगना क्या जानें कि खेती क्या होती है? वह कमली (पागल) है। उसने जो कुछ भी कहा, उस पर लानत है। कंगना को क्या पता कि किसान की कमाई क्या होती है। जब पसीना बहता है, खून गर्म होता है, तब कहीं पैसा आता है। किसानी से पैसा कमाना बहुत मुश्किल है। कंगना ने मुझ पर बहुत गलत तोहमत लगाई है।”

मुझे 100 रुपए से क्या करना है: मोहिंदर कौर मोहिंदर कर ने इसी इंटरव्यू में कंगना के 100 रुपए वाले कमेंट पर रिएक्ट करते हुए कहा कि उनके खेतों में काम खत्म नहीं होते, ऐसे में वे 100 रुपए के लिए प्रदर्शन में शामिल होने क्यों जाएंगी? उनके मुताबिक, कंगना ने जो कुछ कहा है, वह गलत बात है। उन्होंने कंगना को गुरबानी का पाठ पढ़ाया और हिदायत दी कि कभी किसी के लिए गलत नहीं बोलना चाहिए।

यह फोटो उस वक्त का है, जब एयरपोर्ट पर कंगना को थप्पड़ मार दिया गया था।

यह फोटो उस वक्त का है, जब एयरपोर्ट पर कंगना को थप्पड़ मार दिया गया था।

जून, 2024 में महिला कॉन्स्टेबल ने मार दिया था थप्पड़ मंडी सीट से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कंगना को गुरुवार (6 जून) को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की महिला कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया था। महिला कर्मचारी ने थप्पड़ मारने का कारण भी बताया था। उसने बताया था कि कंगना ने महिला किसानों को 100-100 रुपए लेकर धरने पर बैठने वाली कहा था। धरने में महिला कॉन्स्टेबल की मां भी मौजूद थी। महिला कॉन्स्टेबल पर कोई FIR नहीं हुई थी। इस मामले में DSP एयरपोर्ट ने बताया था कि कंगना ने इस मामले में कोई शिकायत नहीं दर्ज करवाई है।

————————

कंगना रनोट से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़ें… कंगना को महिला कॉन्स्टेबल ने थप्पड़ मारा:बोली- इसने कहा था किसान आंदोलन में महिलाएं ₹100 लेकर बैठती हैं, वहां मेरी मां भी थी

कंगना रनोट को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने वाली CISF की महिला कॉन्स्टेबल का एक वीडियो सामने आया है। इसमें आरोपी कह रही है, ‘कंगना ने कहा था कि 100-100 रुपए की खातिर लोग किसान आंदोलन में बैठ रहे हैं। जब उसने यह बयान दिया तो मेरी मां भी वहां बैठी थी।’ (पूरी खबर पढ़ें)श्

कंगना को 19 अप्रैल को कोर्ट में पेशी का आदेश:बॉलीवुड अभिनेत्री ने एक बुजुर्ग को 100 रुपए लेकर धरने में जाने वाली औरत बताया था

87 वर्षीय महिला महिंदर कौर ने बठिंडा कोर्ट में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट पर मानहानि का केस दायर किया है। इस मामले में 19 अप्रैल को बठिंडा कोर्ट में कंगना को पेश होने के लिए कहा गया है। कंगना ने बुजुर्ग महिला को 100-100 रुपए लेकर धरने में शामिल होने वाली औरत कहा था, जिसके खिलाफ बठिंडा के गांव बहादुरगढ़ जंडिया की रहने वाली इस महिला ने कोर्ट में केस दायर कर दिया था। (पूरी खबर पढ़ें)



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top