bollywood movie posters similarity saiyaara dhadak2 | सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी: ‘सैयारा’, ‘धड़क 2’ और ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के पोस्टरों में एक जैसी स्टाइल दिखी, यूजर्स बोले- कॉपी-पेस्ट चल रहा है


22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्मों के पोस्टर इन दिनों चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने हाल ही में आई फिल्मों के पोस्टरों की तुलना करते हुए इन्हें एक जैसा बताया है।

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’, सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की ‘धड़क 2’ और विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की ‘आंखों की गुस्ताखियां’ इन सभी फिल्मों के पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि इन फिल्मों के पोस्टर का अंदाज काफी हद तक एक जैसा है।

'आंखों की गुस्ताखियां' विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म है

‘आंखों की गुस्ताखियां’ विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म है

यूजर्स का कहना है कि ज्दायातर पोस्टरों में हीरो-हीरोइन का माथा एक-दूसरे से सटा हुआ दिखाया गया है। बैकग्राउंड भी लगभग एक जैसा है। इसको लेकर कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं। रेडिट पर भी इस ट्रेंड पर बहस शुरू हो गई है।

धड़क 2 में सिद्धांत और तृप्ति लीड रोल में हैं।

धड़क 2 में सिद्धांत और तृप्ति लीड रोल में हैं।

‘सत्यप्रेम की कथा’ के पोस्टर की तुलना ‘सैयारा’ से की गई एक इंटरनेट यूजर ने कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का पोस्टर शेयर करते हुए इसे सैयारा के पोस्टर से मिलता-जुलता बताया। यूजर ने लिखा, “सैयारा का पोस्टर भी सत्यप्रेम की कथा जैसा ही लग रहा है। रंगों का कॉम्बिनेशन भी वैसा ही है।”

सत्यप्रेम की कथा में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में थे।

सत्यप्रेम की कथा में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में थे।

कुछ यूजर्स ने रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार का जिक्र भी किया।

फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में थे।

फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में थे।

कुछ लोगों ने इसे इंडस्ट्री का एक आम ट्रेंड बताया। एक यूजर ने लिखा, “रोमांटिक फिल्मों में कितनी नई बात होगी? गिने-चुने ही पोज होते हैं।”

वहीं एक और ने मजाक में कहा, “अब तो लोग अपनी शादी की तस्वीरों में भी यही पोज़ दे रहे हैं।”

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top