Bombay High Court reprimanded Hindustani Bhau over his plea against farah khan for hurting hindu sentiments | हिंदुस्तानी भाऊ को बॉम्बे हाईकोर्ट से फटकार: फराह पर हिंदू भावनाएं आहत करने के आरोप लगाए थे, कोर्ट बोला- पब्लिसिटी और हेडलाइन में आने के लिए किया केस

[ad_1]

8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हिंदुस्तानी भाई उर्फ विकास फाटक ने फराह खान पर हिंदू भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी। मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में उनकी याचिका पर सुनवाई हुई, जहां कोर्ट ने हिंदुस्तानी भाऊ को जमकर फटकार लगाई है। कोर्ट का कहना है कि उन्होंने महज हेडलाइन में आने और पब्लिसिटी के लिए केस किया है। कोर्ट ने कहा कि उनके पास 200 से ज्यादा केस हैं, इस तरह के मुद्दे कोर्ट तक क्यों लाए गए।

बॉम्बे हाईकोर्ट में जस्टिस रविंद्र घुगे और गौतम अनखड़ की बेंच ने हिंदुस्तानी भाऊ की याचिका पर सुनवाई की, जिसमें उन्होंने ये कहते हुए शिकायत की थी कि फराह ने होली को छपरियों का त्योहार कहते हुए हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। जस्टिस रविंद्र घुगे ने हिंदुस्तानी भाऊ से कहा-

QuoteImage

आपको इतनी ठेस क्यों पहुंची है। इतने सेंसिटिव होना बंद करो। हमारे पास सुनवाई के लिए 200 से ज्यादा केस हैं और आप इस तरह के मुद्दे कोर्ट में ला रहे हैं, क्यों? पब्लिसिटी के लिए, अपना नाम हैडलाइन में लाने के लिए। इस तरह के मुद्दे कोर्ट में क्यों लाने चाहिए। उन्होंने छपरी कहा, लेकिन आप छपरी नहीं आप जेंटलमैन हैं, तो आपको क्यों तकलीफ हुई।

QuoteImage

आगे सुनवाई में हिंदुस्तानी भाऊ के वकील अली काशिफ खान देशमुख ने कहा कि शिकायत के बाद जिस चैनल ने वो शो चलाया था, इसमें से वो लाइन हटा दी है।

इस पर जस्टिस रविंद्र घुगे ने कहा-

QuoteImage

इसका मतलब है कि उन्होंने ये हटा दिया है। लोग अब इसे भूल चुके हैं, तो आप इसे क्यों आगे बढ़ाना चाहते हो। आपने खुद जाकर शिकायत क्यों नहीं की, आपने पहले वकील के जरिए शिकायत क्यों भेजी।

QuoteImage

सुनवाई के दौरान बेंच ने हिंदुस्तानी भाऊ के वकील से ये भी कहा कि वो अपने क्लाइंट से कहें कि वो नेशनल जियोग्राफी, ट्रैवल और लिविंग के चैनल देखें। इस तरह के चैनल देखकर उन्हें खुशी होगी। कोर्ट की फटकार के बाद हिंदुस्तानी भाऊ ने याचिका वापस ले ली है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, ये पूरा विवाद ‘सेलिब्रेटी मास्टर शेफ’ शो के एक एपिसोड से शुरू हुआ था। फराह इस शो की जज थीं। शो के एक एपिसोड में उन्होंने होली को लेकर कमेंट किया था। उन्होंने कहा कि सारे छपरी लड़कों का पसंदीदा त्योहार होली है। फराह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई थी। इसी कमेंट के चलते हिंदुस्तानी भाऊ ने फराह के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top