14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

तमिलनाडु के तिरुवल्लुर रेलवे स्टेशन के पास कच्चा तेल ले जा रही एक मालगाड़ी रविवार सुबह पटरी से उतर गई और उसमें आग लग गई। हादसे में आग इतनी फैल गई कि वहां मौजूद इलेक्ट्रिक रूम भी चपेट में आ गए। इसकी वजह से कई एक्सप्रेस ट्रेनें रुक गईं। दमकल की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है। हादसे की जांच की जा रही है।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
तेलुगु एक्टर और पूर्व भाजपा विधायक कोटा श्रीनिवास राव का निधन, 83 साल की उम्र में आखिरी सांस ली

तेलुगु एक्टर और पूर्व भाजपा विधायक कोटा श्रीनिवास राव का सोमवार को निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार थे। हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित फिल्मनगर में अपने घर पर उन्होंने आखिरी सांस ली।
राव ने दो दिन पहले ही उन्होंने अपना 83वां जन्मदिन मनाया था। आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के कांकीपाडु में जन्मे श्री राव ने 1978 में प्रणाम खरीदु से अपने करियर की शुरुआत की। चार दशकों से भी ज्यादा के अपने करियर में उन्होंने तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी की 750 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया।