centre moves supreme court supreme court in Mumbai Train Blast Case Update | 2006 मुंबई ट्रेन सीरियल ट्रेन ब्लास्ट केस: आरोपियों को बरी करने वाले हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची महाराष्‍ट्र सरकार

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Centre Moves Supreme Court Supreme Court In Mumbai Train Blast Case Update

मुंबई21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मुंबई की लोकल ट्रेन में सभी ब्लास्ट वेस्टर्न लाइन पर ही हुए थे। - Dainik Bhaskar

मुंबई की लोकल ट्रेन में सभी ब्लास्ट वेस्टर्न लाइन पर ही हुए थे।

मुंबई में 2006 के सीरियल ट्रेन ब्लास्ट मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। हाईकोर्ट ने सोमवार को सुनाए अपने फैसले में सभी आरोपियों को बरी कर दिया था, जिसके बाद ये सवाल उठने लगे कि आखिर 180 से अधिक लोगों की मौत का जिम्‍मेदार कौन है। महाराष्‍ट्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने मुख्य न्यायाधीश की पीठ के समक्ष तत्काल सुनवाई की अपील की है।

निचली अदालत ने आरोपियों को मौत की सजा सुनाई थी मुंबई में 2006 के सीरियल ट्रेन ब्लास्ट मामले में हाईकोर्ट ने सोमवार को सभी 12 आरोपियों को बरी कर दिया। कोर्ट ने कहा कि प्रॉसीक्यूशन यानी सरकारी वकील आरोपियों के खिलाफ केस साबित करने में नाकाम रहे हैं।

हाईकोर्ट ने कहा कि यह मानना मुश्किल है कि आरोपियों ने अपराध किया है, इसलिए उन्हें बरी किया जाता है। अगर वे किसी दूसरे मामले में वांटेड नहीं हैं, तो उन्हें तुरंत जेल से रिहा किया जाए।

कोर्ट के आदेश के बाद सोमवार शाम 12 में से दो आरोपियों को नागपुर सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया। इनमें एहतेशाम सिद्दीकी शामिल हैं, जिसे 2015 में एक निचली अदालत ने इस मामले में मौत की सजा सुनाई थी।

दूसरा आरोपी, मोहम्मद अली आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। एक अधिकारी ने बताया कि 12 लोगों में शामिल नवीद खान अभी नागपुर जेल में ही रहेगा क्योंकि वह हत्या के प्रयास के एक मामले में विचाराधीन कैदी है।

सीरियल ब्लास्ट में 189 लोग मारे गए थे 11 जुलाई 2006 को मुंबई के वेस्टर्न सब अर्बन ट्रेनों के सात कोचों में सिलसिलेवार धमाके हुए थे। इसमें 189 पैसेंजर की मौत हो गई थी और 824 लोग घायल हो गए थे। सभी धमाके फर्स्ट क्लास कोचों में हुए थे। घटना के 19 साल बाद यह फैसला आया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top