पंजाबी फिल्म ‘चल मेरा पुत्त 4’ को भारत में रिलीज की मंजूरी नहीं मिली है, जिससे अमरिंदर गिल के फैंस निराश हैं। यह फिल्म आज दुनियाभर में रिलीज हुई, लेकिन भारत में नहीं हो सकी।
.
फिल्म में कुछ पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी के कारण सेंसर बोर्ड ने इसे सर्टिफिकेट नहीं दिया। फिल्म की रिलीज डेट 1 अगस्त तय की गई थी, लेकिन आखिरी वक्त तक भारत में इसकी अनुमति नहीं मिल सकी।
फिल्म की टीम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा-

दुनियाभर में रिलीज़ हो रही है, लेकिन भारत में नहीं। हमने हर संभव कोशिश की… लेकिन कुछ चीजें हमारे नियंत्रण से बाहर होती हैं। हमें समर्थन देने के लिए धन्यवाद। आपका प्यार हमारे लिए बहुत मायने रखता है।
इससे पहले दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ भी पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के होने के कारण से भारत में इसे रिलीज करने की अनुमति नहीं मिली थी। इन दोनों ही फिल्मों के पहले पार्ट सुपर हिट रह चुके हैं।

चल मेरा पुत-4 फिल्म के शॉट।
यहां जानिए पाक कलाकारों पर आपत्ति क्यों?
पहलगाम हमले के बाद दिए भारत विरोधी बयान
‘चल मेरा पुत्त’ पहले पार्ट को प्रवासी जीवन की भावनात्मक और हास्यपूर्ण प्रस्तुति के लिए सराहा गया है। इसमें इफ्तिखार ठाकुर, अकरम उद्दास और नासिर चिन्योती जैसे पाकिस्तानी हास्य कलाकारों ने अभिनय किया है। पहलगाम हमला और उसके बाद भारत- पाकिस्तान के बीच पैदा हुए विवाद पर इफ्तिखार ठाकुर ने भारत विरोधी बयान दिए थे।
मई 2025 में भारत-पाक तनाव के दौरान उन्होंने कहा था- अगर तुम हवा से आओगे तो बम गिरेंगे, समंदर से आओगे तो डुबो दिए जाओगे, और जमीन से आओगे तो दफन कर दिए जाओगे। इस बयान से राष्ट्रीय भावना को ठेस पहुंची।
पंजाबी फिल्मों पर भी की गई गलत बयानबाजी
इसके बाद इफ्तिखार ठाकुर ने पंजाबी फिल्मों को लेकर गलत बयानबाजी की। एक बयान में उन्होंने कहा- भारत के पंजाब में मेरी करीब 16 फिल्में साइन थी। हमें कहा गया कि हम आपका बायकॉट करेंगे। इस पर मैंने जवाब दिया कि आपका मुंह नहीं है बायकॉट करने का, बायकॉट तो हम करते हैं।

300 से 350 करोड़ रुपए हमारे कलाकारों पर इन्वेस्टमेंट
इफ्तिखार ने आगे कहा था- पाकिस्तानी कलाकारों के बिना 9 फिल्में बनाई गईं, मगर एक भी नहीं चली। पंजाब में बनने वाली फिल्मों के डायलॉग सहित कई प्रमुख काम पाकिस्तानी कलाकार करते हैं। जितनी फिल्में पाकिस्तानी कलाकारों ने की हैं, वह हर बार हिट हुई हैं। पंजाबी इंडस्ट्री की 300 से 350 करोड़ रुपए की इन्वेस्टमेंट हमारे कलाकारों पर है।
ठाकुर का सबसे पहले कॉमेडियन ढिल्लों ने किया था विरोध
पंजाबी एक्टर और कॉमेडियन बिन्नू ढिल्लों ने इफ्तिखार ठाकुर के बयान पर जवाब दिया था। बिन्नू ने कहा था कि वह पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे। इफ्तिखार ठाकुर को अब पंजाब भी नहीं आने दिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि जो हमारे देश का विरोधी है, उसे यहां कलाकारी दिखाने का मौका भी नहीं मिलना चाहिए।
पाकिस्तानी कलाकारों के साथ जो प्रोजेक्ट पाइपलाइन में चल रहे हैं, वह भी सिनेमाघरों में नहीं आएंगे और ना ही इन कलाकारों को पंजाब में आने दिया जाएगा।

टीम की तरफ से की गई पोस्ट।
पंजाब CM भी विवाद में कूदे थे
ऑपरेशन सिंदूर के बाद 7 मई को पंजाब के CM भगवंत मान भी इस विवाद में कूद पड़े थे। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान में भुखमरी है। मैं सबको जानता हूं। मेरे साथ यहां पर लाफ्टर चैलेंज में रोटियां खाते थे। पाकिस्तान के कलाकार तो खुद कहते हैं कि जीत लो हमारा लाहौर। एक ने तो इतना तक कह दिया था कि लाहौर के साथ कराची भी ले लो, कम से कम हम रोटी खाने वाले तो हो जाएंगे।