[ad_1]
चंडीगढ़ में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट परिसर में बुधवार को कोर्ट अफसर और जज के गनमैन के बीच हाथापाई हो गई। आरोप है कि गनमैन ने कोर्ट अफसर पर पिस्टल तान दी। वहीं गनमैन का कहना है कि मैंने ऐसा कुछ नहीं किया। विवाद होता देख कोर्ट में मौजूद अन्य कर्मचारि
.
सूचना मिलते ही सेक्टर 3 से पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों ने एक दूसरे पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया है। विवाद ड्यूटी को लेकर हुआ था। पुलिस ने कोर्ट अफसर और गनमैन का मेडिकल करवाया है।

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट परिसर में दोनों के बीच झगड़ा हुआ। (फाइल)
कोर्ट अफसर की घटना पर 2 बातें…
- बदतमीजी की हाथापाई पर उतरा ASI: पुलिस को दी शिकायत में कोर्ट अफसर दलविंदर सिंह ने बताया कि ड्यूटी को लेकर मैंने ASI दिलबाग सिंह से बात की थी। तभी उसने मुझसे बदतमीजी करनी शुरू कर दी। वह कुछ ही देर में हाथापाई पर उतर आया। उसी दौरान उसने अपनी पिस्टल निकाल कर मुझ पर तान दी। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और दिलबाग सिंह को पकड़कर मुझे बचाया।
- मेरे पास जज की सुरक्षा का जिम्मा: दलविंदर ने आगे बताया कि मेरी ड्यूटी है कि मुझे चेक करना होता है कि किस जज के साथ कौन सा गनमैन है, घर पर कितने गनमैन हैं और आज किसकी छुट्टी है। उसकी गैरहाजिरी में दूसरा कौन ड्यूटी देने आएगा। ये कहा जा सकता है कि जज की सुरक्षा का पूरा जिम्मा मेरा ही है और उसी को लेकर मुझे पूछताछ करनी पड़ती है।
गनमैन बोला- मैंने पिस्टल नहीं निकाली ASI दिलबाग सिंह ने कहा कि पहले दलविंदर सिंह ने मुझसे बदतमीजी से बात की। मैंने उससे कहा कि मुझसे बदतमीजी से मत बोलिए, लेकिन वह नहीं माना। मैंने उस पर कोई पिस्टल नहीं तानी। मुझ पर ये झूठा आरोप लगाया जा रहा है। मैं किसी काम से अंदर जा रहा था, तभी दलविंदर ने मुझे बुलाया था।
पुलिस CCTV कैमरे खंगाल रही बता दें कि हाईकोर्ट के अंदर जिस जगह पर मारपीट व पिस्टल तानने की घटना घटने का दावा किया गया है, वहां पर CCTV कैमरे लगे हुए हैं। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। इसके बाद साफ हो जाएगा कि कोर्ट अफसर दलविंदर सिंह सच बोल रहे हैं या गनमैन दिलबाग सिंह की बात सही है।
[ad_2]
Source link