इंदौर के महू से भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण रैकेट के आरोप में गिरफ्तार छांगुर बाबा पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ऐसे आरोपी के हाथ-पैर काट देने चाहिए। इनके प्रजनांग भी काटने चाहिए। इतनी सख्त सजा दी जानी चाहिए कि को
.
विधायक ने कहा कि जब तक इतनी सख्ती नहीं की जाएगी, तब तक ऐसे अपराध बंद नहीं होंगे। ऐसे नर पिशाच बेटियों की जिंदगी को बर्बाद कर रहे हैं, ये भारतीय संविधान को ताक में रखते हैं।
विधायक उषा ठाकुर गुरुवार को एक बैठक में शामिल होने कलेक्टर कार्यालय आई थी। मीडिया के सवाल पर उन्होंने छांगुर बाबा को लेकर ये बातें कही। उषा ठाकुर ने लोगों से सतर्क रहने और ऐसे धोखेबाज लोगों के बहकावे में न आने की अपील की, जो आस्था के नाम पर जिंदगियां बर्बाद कर रहे हैं।
शरीयत मानते हैं तो सजा भी वैसी ही मिलनी चाहिए विधायक उषा ठाकुर ने कहा- यूपी में एक छांगुर बाबा को पकड़ा गया है। हर वार्ड और विधानसभा क्षेत्र में ऐसे लोग मिलेंगे। नागरिकों को सतर्क रहना चाहिए और ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
उन्होंने भोपाल में हुई लव जिहाद की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि ये भारतीय संविधान नहीं शरीयत को मानते हैं। ये लोग भारत के संविधान को नहीं मानते। ये कहते हैं कि वे अपनी ‘शरीयत’ मानते हैं। तो फिर सजा भी वैसी ही मिलनी चाहिए, इतनी कठोर कि वह एक उदाहरण बन जाए।
लालच देकर धर्मांतरण के लिए उकसाने का आरोप उत्तर प्रदेश की एटीएस ने 5 जुलाई को छांगुर बाबा, उनकी सहयोगी नीतू उर्फ नसीरीन और दो अन्य लोगों को उत्तर प्रदेश अवैध धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम, 2021 के तहत गिरफ्तार किया था। एफआईआर में बताया गया है कि यह गिरोह संगठित रूप से कार्य करता था और हिंदू व गैर-मुस्लिम समुदाय के लोगों को लालच, झूठे विवाह वादे और डराकर धर्मांतरण के लिए उकसाता था।

बाबा की संपत्ति और विदेशी फंडिंग की भी जांच अधिकारियों के मुताबिक छांगुर बाबा ने ‘आस्था और आध्यात्मिक उपचार’ के नाम पर काफी संपत्ति अर्जित की है और वह संविधान की मर्यादा से बाहर जाकर काम कर रहा था। जांच में उसके बैंक लेनदेन, संपत्तियां और संभावित विदेशी फंडिंग की भी पड़ताल की जा रही है।

विधवाओं, मजदूरों और गरीबों को बनाया गया निशाना एफआईआर में उल्लेख है कि विधवा महिलाओं, मजदूरों और गरीब लोगों को टारगेट कर जबरन या लालच देकर धर्मांतरण कराया गया। एटीएस सूत्रों के अनुसार आरोपी योजनाबद्ध तरीके से कानूनी प्रक्रियाओं को दरकिनार कर अवैध रूप से धर्मांतरण करवा रहे थे।