charkhi dadri mahavir phogat condemns tennis player radhika murder daughters freedom | राधिका हत्याकांड की द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट ने की निंदा: चरखी दादरी में बोले- बेटियों को फ्री हैंड छोड़े, प्यार से समझाएं – Charkhi dadri News



चरखी दादरी में मीडिया काे प्रतिक्रिया देते द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट।

चरखी दादरी में द्रोणाचार्य अवार्ड प्राप्त महावीर फोगाट ने इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका हत्याकांड को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने खिलाड़ी राधिका के पिता द्वारा द्वारा उसे शूट करने के मामले को निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि बेटियों को फ्री हैं

.

घटना को बताया निंदनीय कुश्ती में नाम कमाने वाली गीता, बबीता, संगीता और रितू फोगाट के पिता और ओलिंपियन पहलवान विनेश फोगाट के ताऊ द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट ने मीडिया के समक्ष कहा कि इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका की हत्या निंदनीय अपराध है। पिता ने जो बेटी के साथ किया वो बेहद गलत है। यदि कोई परेशानी थी तो माता-पिता को बेटी समझाना चाहिए था।

बेटियों को मान सम्मान दें परिजन : महावीर

उन्होंने कहा कि, परिजन बेटियों को बेटों की तरह पूरा मान-सम्मान दें। कहा कि उसने अपनी बेटियों को फ्री हैंड छोड़ दिया था। जिसके चलते उन्होंने कुश्ती में प्रतिभा दिखाई और करियर बनाया। हमने बेटों की तरह बेटियों को आजादी दी जिससे समाज में इज्जत भी मिली है। उन्होंने कहा कि सरकार बेटियों को बचाने व पढ़ाने के लिए पूरा प्रयास कर रही है। माता-पिता को भी इसमें सहयोग करना चाहिए।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top