Christie Coventry became the first female president of the ‘International Olympic Committee’ | इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी की पहली महिला अध्यक्ष बनीं क्रिस्टी कॉवेंट्री: 7 ओलिंपिक मेडल जीत चुकी हैं जिम्बाब्वे की खेल मंत्री; जानें कंप्लीट प्रोफाइल


  • Hindi News
  • Career
  • Christie Coventry Became The First Female President Of The ‘International Olympic Committee’

43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिम्बाब्वे की खेल मंत्री क्रिस्टी कॉवेंट्री गुरुवार, 20 मार्च को इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) की 10वीं अध्यक्ष चुनी गईं। वे इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला और पहली अफ्रीकी हैं। कॉवेंट्री स्विमिंग में दो बार की ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हैं।

नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट कॉवेंट्री वर्तमान में जिम्बाब्वे में स्पोर्ट्स, आर्ट और रिक्रेएशन मिनिस्टर (2018 से) हैं।

नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट कॉवेंट्री वर्तमान में जिम्बाब्वे में स्पोर्ट्स, आर्ट और रिक्रेएशन मिनिस्टर (2018 से) हैं।

41 वर्षीय कॉवेंट्री 23 जून, 2025 को औपचारिक रूप से मौजूदा अध्यक्ष थॉमस बाक की जगह लेंगी। उनका कार्यकाल 8 साल का होगा।

क्रिस्टी कॉवेंट्री को दुनिया की सबसे महान बैकस्ट्रोक स्विमर (जिसमें तैराक अपनी पीठ के बल पानी में तैरना) में से एक माना जाता है। दरअसल, ओलिंपिक और दूसरे अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्विमिंग के 4 मुख्य स्टाइल्स शामिल हैं- फ्रीस्टाइल, बैकस्ट्रोक, ब्रेस्टस्ट्रोक और बटरफ्लाई।

क्रिस्टी कॉवेंट्री जिम्बाब्वे की सबसे सफल ओलिंपिक एथलीट हैं। उन्होंने 5 ओलिंपिक खेलों (2000, 2004, 2008, 2012, और 2016) में हिस्सा लिया और कुल 7 मेडल जीते। सातों मेडल सिर्फ दो ओलिंपिक – एथेंस ओलिंपिक और बीजिंग ओलिंपिक में आए हैं। 2004 के एथेंस ओलिंपिक और 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में उन्होंने कुल 7 ओलिंपिक मेडल जीते, जिनमें 2 गोल्ड, 4 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में उन्होंने 200 मीटर बैकस्ट्रोक में वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था।

2008 बीजिंग ओलिंपिक में स्विमिंग वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

  • 2000 के सिडनी ओलिंपिक में कोई मेडल नहीं।
  • 2004 के एथेंस ओलिंपिक में 200 मीटर बैकस्ट्रोक में गोल्ड, 100 मीटर बैकस्ट्रोक में सिल्वर और 200 मीटर इंडिविजुअल मेडले में सिल्वर।
  • 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में 200 मीटर बैकस्ट्रोक में गोल्ड, 100 मीटर बैकस्ट्रोक में सिल्वर, 400 मीटर इंडिविजुअल में सिल्वर। इसी ओलिंपिक में उन्होंने 200 मीटर बैकस्ट्रोक में 2:05.24 मिनट का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।
  • 2012 के लंदन ओलिंपिक में कोई मेडल नहीं।
  • 2016 के रियो ओलिंपिक में कोई मेडल नहीं।
2016 रियो ओलिंपिक के बाद क्रिस्टी कॉवेंट्री ने स्विमिंग कॉम्पिटिशन से संन्यास ले लिया।

2016 रियो ओलिंपिक के बाद क्रिस्टी कॉवेंट्री ने स्विमिंग कॉम्पिटिशन से संन्यास ले लिया।

जिम्बाब्वे की खेल मंत्री हैं कॉवेंट्री

क्रिस्टी कॉवेंट्री साल 2013 में इंटरनेशनल ओलिंपिक कमिटी (IOC) की सदस्य बनीं। फिर रिटायर्ड होने के बाद, साल 2018 में जिम्बाब्वे की गवर्नमेंट ने उन्हें स्पोर्ट्स, आर्ट और रिक्रेएशन मिनिस्टर बनाया। वे अभी भी इस पद पर कार्यरत हैं।

साल 2018 में कॉवेंट्री IOC एथलीट्स कमीशन की अध्यक्ष बनीं। फिर साल 2023 में वे IOC की एग्जीक्यूटिव बोर्ड की सदस्य बनीं।

20 मार्च, 2025 को ग्रीस के कोस्टा नवारिनो में आयोजित 144वें IOC सत्र में क्रिस्टी कॉवेंट्री अध्यक्ष चुनी गईं।

20 मार्च, 2025 को ग्रीस के कोस्टा नवारिनो में आयोजित 144वें IOC सत्र में क्रिस्टी कॉवेंट्री अध्यक्ष चुनी गईं।

IOC प्रेसिडेंट बनने वाली पहली महिला बनीं

इंटरनेशनल ओलिंपिक कमिटी (IOC) प्रेसिडेंट चुनाव में कॉवेंट्री के खिलाफ 6 कैंडिडेट्स थे। इनमें ब्रिटेन के सेबेस्टियन को, स्पेन के जुआन एंटोनियो, फ्रांस के डेविड लेपार्टियंट, जॉर्डन के प्रिंस फैजल, स्वीडन की जोहान इलियाश और जापान के मोरीनारी वातानाबी भी थे।

कॉवेंट्री IOC प्रेसिडेंट पद पर पहुंचने वाली पहली महिला बनीं।

कॉवेंट्री IOC प्रेसिडेंट पद पर पहुंचने वाली पहली महिला बनीं।

सेबेस्टियन को पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन क्रिस्टी ने उन्हें पीछे कर दिया और प्रेसिडेंट चुनी गईं।

IOC प्रेसिडेंट बनने वाली सबसे युवा हैं कॉवेंट्री

गुरुवार, 20 मार्च को ग्रीस के कोस्टा नवारिनो में आयोजित 144वें IOC सत्र के दौरान प्रेसिडेंट इलेक्शन हुआ। इसमें कॉवेंट्री के पक्ष में 97 सदस्यों में से 49 (बहुमत) ने वोट किए। कॉवेंट्री 2033 तक IOC अध्यक्ष पद पर रहेंगी। वे इस पद पर चुनी जाने वाली सबसे युवा हैं।

क्रिस्टी निवर्तमान अध्यक्ष थॉमस बाख की जगह लेंगी, जिनका कार्यकाल 23 जून, 2025 को समाप्त होगा।

ये खबर भी पढ़ें…

शुभांशु शुक्ला ‘इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन’ जाने वाले पहले भारतीय होंगे: NDA क्लियर करके IAF पायलट बने, गगनयान मिशन के लिए चुने गए; जानें कंप्लीट प्रोफाइल

सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी के बाद देश के अंतरिक्ष इतिहास में पहली बार कोई भारतीय इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की यात्रा करेगा। इंडियन एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इसी साल ISS जाएंगे। उन्हें NASA के आगामी एक्सिओम मिशन-4 (Ax-4) के लिए पायलट के रूप में चुना गया है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top