Comedian Maheep Singh’s show cancelled in dehradun after bajran dal protest | लेटेंट में नजर आए कॉमेडियन महीप सिंह का शो कैंसिल: देहरादून में वेन्यू के बाहर बजरंग दल ने किया जमकर विरोध, प्रदर्शनकारियों ने इनकी कॉमेडी को बताया अश्लील


20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में नजर आ चुके कॉमेडियन महीप सिंह का देहरादून में होने वाला शो कैंसिल कर दिया गया है, जिसका टाइटल था, ‘मम्मी कैसी हैं’। शो रविवार यानी 29 जून को होना था, हालांकि इससे पहले बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के प्रदर्शनकारियों ने विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया। विरोध के बाद मैनेजमेंट ने महीप सिंह का शो कैंसिल करने का फैसला लिया।

इस विवाद को कॉमेडियन महीप सिंह ने मजाकिया अंदाज में बताते हुए ‘शो कैंसिलिंग व्लॉग’ शेयर किया है। उन्होंने कहा है, देहरादून में रविवार को मेरा शो था कॉमेडी का। हम तो आ रहे थे, चल भी पड़े थे। ये जो भाई नजर आ रहे हैं, इन्होंने ये वीडियो बनाकर हमें भेजा और धमकी दी कि अगर आप आएंगे तो हम उसका उग्र प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि आपकी कॉमेडी वल्गर है। इन्होंने कभी देखी नहीं है, लेकिन इन्हें पता चल गया कि कॉमेडी वल्गर है और इन्होंने धमकी दी है कि आप नहीं आएं यहां पर।

आगे महीप सिंह ने बताया है कि उन प्रदर्शनकारियों ने वेन्यू पर मौजूद मैनेजर्स को भी धमकी दी है, जिसकी वजह से शो कैंसिल करना पड़ा है।

बताते चलें कि देहरादून में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद द्वारा महीप सिंह के शो का विरोध किया गया है। कृष्णा धाम गोशाला देहरादून के ऑफिशियल पेज से महीप सिंह को चेतावनी देते हुए लिखा गया है, ‘देव भूमि उत्तराखंड में अश्लील मजाकिया कलाकारों को समाज में गलत माहौल नहीं फैलाने दिया जाएगा। शॉपिंग मॉल चेत जाए और कार्यक्रम को रद्द करे अन्यथा बजरंग दल का उग्र आंदोलन होगा।’

विवाद के बाद मॉल ने कैंसिल किया शो

मॉल के बाहर हंगामा होने के बाद देहरादून के सेंट्रियो मॉल ने ऑफिशियल अकाउंट से पोस्ट शेयर कर शो कैंसिल होने की जानकारी दी। पोस्ट में लिखा गया, ‘आंतरिक वजह के चलते सेंट्रियो मॉल में होने वाला 29 जून का शो कैंसिल कर दिया गया है। बुकिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से पूरा रिफंड दिया जाएगा। असुविधा के लिए क्षमा।’

बताते चलें कि देहरादून में होने वाले महीप सिंह के शो का टाइटल ‘मम्मी कैसी हैं’ था। ये वही डायलॉग है, जिससे महीप सिंह कंट्रोवर्शियल शो इंडियाज गॉट लेटेंट में भी चर्चा में आ गए थे। शो में उनके साथ राखी सावंत भी पेनल जज में शामिल हुई थीं। उन्होंने राखी पर भी कई अश्लील टिप्पणियां की थीं।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top