Could not enjoy the success of ‘Kaho Naa Pyar Hai’ | ‘कहो ना प्यार है’ की सक्सेस एन्जॉय नहीं कर पाए: सुनैना रोशन बोलीं- पापा ने बहुत अच्छी फिल्म बनाई थी, हमने उनका संघर्ष देखा है


29 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक

फिल्म मेकर राकेश रोशन की बेटी सुनैना रोशन कई जानलेवा बीमारियों को हराकर अब डिसिप्लिन लाइफ स्टाइल से लोगों इंस्पायर कर रही हैं। दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान सुनैना ने अपने भाई ऋतिक रोशन और पेरेंट्स से जुड़ी बहुत सारी बातें शेयर कीं।

उन्होंने बताया कि ऋतिक की डेब्यू फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी। फिर भी उनकी फैमिली फिल्म की सक्सेस को एन्जॉय नहीं कर पाई। इसके अलावा सुनैना ने अपने पेरेंट्स और फिल्म से जुड़ी तमाम बातें शेयर कीं। पेश है उनमें से कुछ खास अंश-

सवाल- बचपन की डैड की फिल्मों की सेट की कुछ यादें हैं।

सवाल- बचपन की ऐसी तो कोई खास यादें नहीं है। हमलोग शूटिंग पर ऐसे ही मस्ती के लिए जाते थे। इसी बहाने पापा से मिलना हो जाता था।

सवाल- आपके परिवार में सभी लीजेंड्स हैं। आपने कभी नहीं सोचा कि किसी क्षेत्र में आपको भी किस्मत आजमानी चाहिए?

जवाब- मैंने कभी ऐसा सोचा नहीं। अभी भी नहीं सोचती हूं और ना ही कभी आगे इस बारे में सोचूंगी। मुझे पता था कि डायरेक्शन, एक्टिंग और म्यूजिक डायरेक्शन की फील्ड में नहीं जाना है।

सवाल- लेकिन आप को-प्रोड्यूसर रही हैं?

जवाब- मैं 2006 तक बहुत पार्टी करती थी। उसे छोड़कर अपनी लाइफ में कुछ करना चाहती थी। मैंने पापा से कहा कि ऑफिस आ रही हूं। उनको लगा कि मैंने ऐसे ही बोल दिया होगा, लेकिन मैं काम को लेकर सीरियस थी।

मैंने ऑफिस में सभी को बोल दिया कि कोई मुझे राकेश रोशन की बेटी की तरह ट्रीट ना करें। क्रेजी 4 में को- प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़ी। कृष 3 में असिस्टेंट डायरेक्टर भी थी।

‘क्रेजी 4’ सुनैना रोशन ने को- प्रोड्यूस की थी। यह फिल्म 11 अप्रैल 2008 को रिलीज हुई थी।

‘क्रेजी 4’ सुनैना रोशन ने को- प्रोड्यूस की थी। यह फिल्म 11 अप्रैल 2008 को रिलीज हुई थी।

सवाल- क्रेजी 4 में शाहरुख खान का आइटम सॉन्ग भी था। सेट से जुड़ी कुछ खास यादें?

जवाब- जिस समय शाहरुख खान के आइटम सॉन्ग की शूटिंग यशराज स्टूडियों में चल रही थी। उस समय मैं कैंसर से गुजर रही थी। पापा ने मुझे सेट पर आने से मना कर दिया था फिर मैं गई थी।

उस समय 4-5 सर्कल कीमोथेरेपी हो चुका था। सेट पर लोगों ने बहुत ख्याल रखा। उस समय यशराज स्टूडियों में बाहर से खाना लागे के अनुमति नहीं थी। सिर्फ मुझे ही घर से खाना लाने की इजाजत थी।

सवाल- शाहरुख खान से कुछ बात हो पाई थी?

जवाब- सिर्फ हाय हैलो तक ही बात हुई थी। उस समय सभी लोग शूटिंग में बहुत बिजी थे। इसलिए ज्यादा किसी से बात नहीं हो पाई थी। वैसे भी यह बात 2007 की है, अब तो कुछ ज्यादा याद ही नहीं रहा।

सवाल- पापा घर और सेट पर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर के तौर पर कैसे रहते हैं?

जवाब- घर पर भी बहुत अनुशासन में रहते हैं। सेट पर मेरे और पापा के बीच एक बात बहुत कॉमन है कि हमलोग प्रैंक बहुत करते हैं। पापा का वन लाइनर बहुत अच्छा है।

घर और सेट पर एक जैसे ही रहते हैं, लेकिन शूटिंग के दौरान भी पापा को घर की चिंता रहती थी। हर काम में उनका दिमाग घूमता रहता है। मैं यह सोचकर हैरान रहती थी कि वो इतना सारा काम एक साथ कैसे कर लेते हैं।

सवाल- ऋतिक ने बचपन में कभी बताया था कि एक्टर बनना है?

जवाब- नहीं, इस बारे में तो नहीं बताया था। मैं और भाई मम्मी के बहुत करीब थे। हम दोनों मम्मी को हर छोटी सी छोटी बातें बताते थे, लेकिन ऋतिक ने यह कभी नहीं बताया कि वो ऐक्टर बनना चाहता है।

सवाल- ‘कहो ना प्यार है’ के समय घर का कैसा माहौल था?

जवाब- हम लोग शिप पर शूटिंग के लिए गए थे। जहां पर ‘प्यार की कश्ती में’ शूट हुआ था। जब फिल्म रिलीज हुई तब हम लोगों को लग रह था कि पापा ने बहुत अच्छी फिल्म बनाई है।

हम लोग फिल्म की सक्सेस को एन्जॉय नहीं कर पाए, क्योंकि उसी समय पापा पर गोली चलाई गई थी। उसके एक हफ्ते के बाद पापा के हार्ट की ओपन सर्जरी हुई थी।

सवाल- कृष 3 की शूटिंग के दौरान ऋतिक को बहुत भयंकर इंजरी भी हुई थी?

जवाब- वो सिंगापुर में हुआ था। हम लोग मुंबई मे थे। मेरे डैड के लिए वह बहुत बुरा अनुभव था क्योंकि अपने बेटे को बहुत ऊंचाई से गिरते हुए देख रहे थे। ईश्वर की बहुत कृपा रही कि भाई बच गए।

सवाल- आपके परिवार ने बहुत स्ट्रगल देखें हैं। आपने वह सब देखा है। कहीं ना कहीं वह ताकत देता है?

जवाब- जब हम छोटे थे तब पापा का स्ट्रगल पता नहीं चलता था। आजकल के बच्चे और तभी के बच्चे में बहुत फर्क है। पापा ने कभी यह महसूस नहीं कराया कि वो कितनी मेहनत करते हैं।

पापा का स्ट्रगल हमने करण-अर्जुन की फिल्म से देखा है। जब पापा अजय देवगन को साइन कर रहे थे और वो फिल्म से हट गए तब मेरी शादी हो चुकी थी।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top