Dainik Bhaskar Journalism Fellowship 2025 Job Vacancies; Opportunity to Work with Dainik Bhaskar – Apply Now! | दैनिक भास्कर में काम करने का बड़ा मौका: रमेश चंद्र अग्रवाल जर्नलिज्म फेलोशिप 2025 के एप्लिकेशन शुरू, 25 हजार रुपए मंथली स्टाइपेंड भी


  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Journalism Fellowship 2025 Job Vacancies; Opportunity To Work With Dainik Bhaskar Apply Now!

56 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अगर आपकी उम्र 27 साल से कम है, पढ़ने-लिखने का शौक रखते हैं, साथ ही अच्छी जर्नलिज्म करना चाहते हैं तो आप दैनिक भास्कर समूह के जर्नलिज्म फेलोशिप प्रोग्राम के जरिये बेहतरीन करिअर बना सकते हैं।

भास्कर समूह 2025 में लगातार चौथे साल साल रमेश चंद्र अग्रवाल जर्नलिज्म फेलोशिप की एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू कर रहा है। टैलेंटेड प्रतिभाओं के लिए एप्लिकेशन पोर्टल ओपन कर दिया गया है। पोर्टल – लिंक

उल्लेखनीय है कि 2022, 2023 और 2024 में पूरे हुए तीन फेलोशिप प्रोग्राम के 70 से ज्यादा कैंडिडेट्स आज प्रभावी जर्नलिस्ट बनकर दैनिक भास्कर मोबाइल ऐप और अखबार के अलग-अलग विभागों में बेहतरीन जर्नलिज्म कर रहे हैं।

फेलोशिप की 5 खास बातें

  • फेलोशिप ट्रेनिंग के दौरान भी 25 हजार रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा।
  • 12 महीने की फेलोशिप पूरी करने के बाद भास्कर में नौकरी करने का अवसर मिलेगा।
  • ट्रेनिंग पीरियड के दौरान दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल के सीनियर जर्नलिस्ट्स के साथ काम कर पाएंगे।
  • एप्लिकेशन 15 फरवरी से 15 अप्रैल 2024 के बीच भरी जा सकती है। एप्लीकेशन भरते समय मांगी गई जानकारी, वर्क सैम्पल और वीडियो प्रोफाइल भेजना जरूरी होगा।
  • आज ही एप्लिकेशन भरने के लिए यहां क्लिक करके भरें –www.bhaskar.com/journalismfellowship

जरूरी योग्यताएं

संपर्क के लिए

Email- rcajournalismfellowship@dbdigital.in Whatsapp us at 9201900913. अधिक जानकारी के लिए लॉग ऑन करें : www.bhaskar.com/journalismfellowship



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top