Delhi Murder Case; Karan Dev Wife | Sushmita Lover Rahul | प्रेमी देवर के साथ मिलकर पति की हत्या की: नशे की गोलियां देकर करंट लगाया था, इंस्टाग्राम चैट से खुलासा हुआ

[ad_1]

नई दिल्ली41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
करन देव की हाल ही में सुष्मिता से शादी हुई थी। - Dainik Bhaskar

करन देव की हाल ही में सुष्मिता से शादी हुई थी।

दिल्ली के उत्तम नगर में 36 साल के करन देव की संदिग्ध मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। शुरुआत में इसे करंट लगने से हुई मौत बताया गया था, लेकिन अब सामने आया है कि उसकी पत्नी सुष्मिता और उसका प्रेमी राहुल (जो करन का चचेरा भाई भी है) ने मिलकर उसकी हत्या की।

पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की इंस्टाग्राम चैट से खुलासा हुआ है कि दोनों ने करन की बेहोशी की हालत में करंट देकर हत्या की थी। हालांकि, घर वालों को हादसे में करंट लगने की बात कही थी।

16 जुलाई को मृतक के भाई कुनाल की शिकायत और सबूतों के आधार पर सुष्मिता और राहुल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है।

आरोपी राहुल (दाएं) और सुष्मिता (बाएं)।

आरोपी राहुल (दाएं) और सुष्मिता (बाएं)।

पूरी घटना को विस्तार से समझें…

  • 13 जुलाई को करन के शव को वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी अस्पताल में लाया गया था। पत्नी सुष्मिता ने बताया कि उसे घर में करंट लग गया था। परिवार ने पहले इसे हादसा मानकर पोस्टमॉर्टम नहीं करवाया।
  • पुलिस को करन की उम्र और हालात को देखते हुए शक हुआ और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हरिनगर के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल भेज दिया। सुष्मिता, राहुल और राहुल के पिता ने इसका विरोध किया।
  • घटना के 2 दिन बाद करन के छोटे भाई कुनाल देव ने सुष्मिता और राहुल की इंस्टाग्राम चैट ढूंढ निकाली। चैट में हत्या की साजिश की बात थी। कुनाल ने इसका वीडियो बनाकर 16 जुलाई को पुलिस को सौंपा। इंस्टाग्राम चैट में दोनों हत्या की प्लॉनिंग कर रहे थे।
  • चैट से खुलासा हुआ कि 12 जुलाई की रात सुष्मिता ने करन के खाने में 15 नींद की गोलियां मिलाईं। जब दवाइयों का असर नहीं हुआ तो सुष्मिता घबरा गई और राहुल से पूछा कि तीन घंटे हो गए, न उल्टी हुई, न पोटी, न मौत। अब क्या करें?, राहुल ने जवाब दिया कि अगर कुछ नहीं समझ आ रहा तो करंट दे दो।
  • इसके बाद दोनों ने करन को टेप से बांधकर उसके हाथ में करंट लगाया, ताकि यह हादसे जैसा लगे। करन बेहोश हो गया, तब सुष्मिता अपने ससुराल वालों के पास गई और कहा कि करन को करंट लग गया है। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
  • सुष्मिता ने बताया कि करन उसे गाली देता था, मारता था और पैसों की मांग करता था। दोनों आरोपी साथ रहना चाहते थे और करन की संपत्ति भी हथियाना चाहते थे।

————————

पति की हत्या से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

लंदन से लौटे पति की बॉयफ्रेंड से मिलकर हत्या की:मेरठ में शव के 15 टुकड़े किए, ड्रम में रखकर सीमेंट भरी; लव मैरिज हुई थी

मेरठ में एक युवक की उसकी पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर हत्या कर दी। दोनों ने शव के 15 टुकड़े किए और उन्हें ड्रम में रखकर उसमें सीमेंट का घोल भर दिया। मंगलवार को बदबू फैलने पर आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, तब घटना का खुलासा हुआ। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top