नई दिल्ली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
दिल्ली में बुधवार को लगातार तीसरे दिन ईमेल के जरिए स्कूलों को बम की धमकी दी गई है। धमकी मिलते ही सभी स्कूलों को एहतियातन खाली करा लिया गया।
पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया गया। फिलहाल अब तक किसी भी स्थान से कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, हालांकि, जांच अभी जारी है।
जिन स्कूलों को ईमेल मिला उनमें सेंट थॉमस स्कूल (द्वारका), वसंत वैली स्कूल (वसंत कुंज), मदर्स इंटरनेशनल स्कूल (हौज खास), रिचमंड ग्लोबल स्कूल (पश्चिम विहार) और सरदार पटेल विद्यालय (लोदी एस्टेट) शामिल हैं। इसके अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन्स कॉलेज को भी धमकी भरा मेल भेजा गया।
3 दिनों में अब तक 10 स्कूलों और 1 कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। इससे पहले सोमवार को 2 और मंगलवार को 3 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जांच करने पर कोई भी विस्फोटक नहीं मिला था।

सेंट स्टीफन्स कॉलेज की लाइब्रेरी में बम की धमकी
सेंट स्टीफन्स कॉलेज को मिले मेल में दावा किया गया था कि बम लाइब्रेरी में लगाया गया है। इसके बाद कॉलेज को तुरंत खाली कराया गया और जांच टीमों ने वहां भी तलाशी ली। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं समाज में भय फैलाने के लिए की जाती हैं, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां पूरी मुस्तैदी से काम कर रही हैं।
ईमेल भेजने वाले का IP ट्रैक कर रही पुलिस
दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम इन सभी घटनाओं को आपस में जोड़कर जांच कर रही है। ईमेल भेजने वाले का IP ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है। अफवाह फैलाने और डर का माहौल बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पिछले 3 दिनों में 10 स्कूल और 1 कॉलेज को धमकी मिली
पुलिस के मुताबिक, पिछले तीन दिनों में कुल 10 स्कूल और 1 कॉलेज को बम धमकी वाले ईमेल मिल चुके हैं। सोमवार को भी चाणक्यपुरी और द्वारका इलाके के दो स्कूलों को ऐसे ही धमकी भरे ईमेल मिले थे, जिनमें तमिलनाडु सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखी थीं। इन सभी जगहों पर तलाशी के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
——————
ये खबर भी पढ़ें…
गोल्डन टेंपल को फिर बम से उड़ाने की धमकी:24 घंटे में दूसरा ई मेल भेजा, लिखा- पाइपों में RDX भरा

पंजाब में गोल्डन टेंपल को लगातार दूसरे दिन बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी ई-मेल पर मिली है। आरोपी ने दावा किया है कि पाइपों में RDX भर दिया गया है, जिससे गोल्डन टेंपल के अंदर धमाके किए जाएंगे। पूरी खबर पढ़ें…