delhi Woman, Boyfriend Kill Husband, Dump Body In Drain | पति की हत्या करवाकर लाश नाले में फिंकवाई: दिल्ली की महिला ने हरियाणा के प्रेमी के साथ रची साजिश, गाड़ी बेचकर दी 50 हजार की सुपारी


दिल्ली47 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पति की हत्या के लिए बहन के देवर को दी थी 50 हजार रुपए की सुपारी। - Dainik Bhaskar

पति की हत्या के लिए बहन के देवर को दी थी 50 हजार रुपए की सुपारी।

दिल्ली पुलिस ने एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। उसने पैसे देकर अपने पति की हत्या करवा दी और लाश को नाले में डलवा दिया था।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल्ली के अलीपुर निवासी 34 साल की सोनिया और सोनीपत निवासी उसके 28 साल के प्रेमी रोहित के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मामले का एक अन्य आरोपी विजय फरार है। विजय रिश्ते में सोनिया का देवर है और उसने ही 50 हजार रुपए की सुपारी लेकर प्रीतम की हत्या की थी।

ऑटो बेचकर दी थी सुपारी पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी महिला सोनिया ने पति की हत्या के लिए अपनी बहन के देवर विजय को 50 हुजार रुपए की सुपारी दी थी। हत्या के बाद विजय ने सोनिया को इंस्टाग्राम पर प्रीतम के शव का वीडियो और फोटो भेजकर रुपए मांगे। इसके बाद सोनिया ने पति का ऑटो बेचकर बाकी की रकम उसे चुकाई थी।

सोनिया ने हिस्ट्रीशीटर पति से की थी लव मैरिज।

सोनिया ने हिस्ट्रीशीटर पति से की थी लव मैरिज।

हिस्ट्रीशीटर था ऑटो चालक पति क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया कि 42 साल का मृतक प्रीतम प्रकाश अलीपुर का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर था। उसके खिलाफ 10 से ज्यादा मामले दर्ज थे। अदालत ने उसे भगोड़ा भी घोषित किया था। सोनिया जब 15 साल की थी जब उसे प्रीतम से प्यार हो गया था। बाद में दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली थी। इस शादी से उनके तीन बच्चे हैं, जिनमें एक 16 साल का लड़का और दो बेटियां हैं।

टैक्सी ड्राइवर प्रेमी भी है क्रिमिनल डीसीपी हर्ष इंदौरा ने आगे बताया कि सोनिया का प्रेमी रोहित का भी क्रिमिनल रिकॉर्ड है। वह पहले भी पहले भी हत्या और हथियार रखने से जुड़े चार आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। रोहित की अप्रैल 2025 में शादी हुई थी। वह टैक्सी ड्राइवर के रूप में काम करता था। इसके बाद भी वह सोनिया के साथ उसके अवैध संबंध जारी था। दोनों शादी करना चाहते थे। इसी के चलते दोनों ने प्रीतम को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी।

प्रेमी रोहित भी हत्या और हथियार रखने से जुड़े चार आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है।

प्रेमी रोहित भी हत्या और हथियार रखने से जुड़े चार आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है।

मोबाइल से सुलझ गई मर्डर मिस्ट्री डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया कि सोनिया ने सोनिया ने 20 जुलाई को अलीपुर थाने में प्रीतम की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उसने कहा था कि उसका पति बाहर गया था और वापस नहीं लौटा। पुलिस ने शुरुआत में इस मामले को एक सामान्य गुमशुदगी माना।

जांच के दौरान पुलिस टीम को प्रीतम से जुड़े मोबाइल नंबर का पता चला जो सोनीपत में इस्तेमाल किया जा रहा था। इससे टीम रोहित तक पहुंच गई। पहुंची। पुलिस ने बताया कि पूछताछ करने पर रोहित ने शुरुआत में गुमराह किया। हालांकि बाद में वह टूट गया और अपना अपराध कबूल कर लिया।

रोहित ने बताया कि 20 जुलाई को ही प्रीतम की हत्या करवा दी गई थी। इसके बाद सोनिया ने सबूत मिटाने के लिए प्रीतम का मोबाइल कहीं फेंकने के लिए दे दिया था। लेकिन, कीमती मोबाइल देखकर उसकी नीयत बदल गई।

उसने मोबाइल की सिम फेंककर फोन अपने पास रख लिया। कुछ दिन बाद उसने अपनी सिम डालकर फोन ऑन कर लिया था। रोहित की इसी गलती से हत्या के इस पूरे मामले का खुलासा हो गया।

———————————————— क्राइम से जुड़ी ये खबरें भी पढ़े…

60 साल के फूफा से 15 साल से अफेयर:फेरे से पहले प्रेमी को 99 बार कॉल किया; पढ़िए पति की हत्या की पूरी कहानी

औरंगाबाद में 60 साल के फूफा के प्यार में पागल पत्नी गुंजा ने अपने पति प्रियांशु की हत्या करवा दी। 10 मई को गुंजा की शादी थी, लेकिन किसे पता था कि वो मंडप में बैठकर ही प्रियांशु की हत्या की प्लानिंग कर रही है। पुलिस ने शुक्रवार को राजस्थान के सवाई माधोपुर से गिरफ्तार किया है। पूरी खबर पढ़ें…

पति ने पत्नी की शादी प्रेमी से कराई:गोरखपुर में बोला- हत्या की धमकी देती थी, डर के मारे सो नहीं पाता था

गोरखपुर में पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराई। मंदिर में दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा। इस दौरान गांव के कुछ लोग भी मौजूद थे। शादी के बाद पति ने कहा कि पत्नी अब 4 बच्चों के साथ अपने प्रेमी के साथ ही रहेगी। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top