dilip joshi munmun dutta exit rumors asit modi reaction | दिलीप जोशी ने नहीं छोड़ा है सीरियल ‘तारक मेहता..’: प्रोड्यूसर असित मोदी ने बताई ‘जेठालाल’ के कुछ एपिसोड्स में न दिखने की वजह

[ad_1]

10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को लेकर हाल ही में ऐसी बातें सामने आईं कि क्या दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता ने शो छोड़ दिया है, क्योंकि वे कुछ एपिसोड्स में नजर नहीं आए। अब इस पर शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने प्रतिक्रिया दी है।

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में असित मोदी ने कहा,

QuoteImage

जब भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को लेकर कोई खबर आती है, लोग उस पर बहुत ध्यान देते हैं। कई बार शो के बारे में संवेदनशील या भटकाने वाली बातें भी लिख दी जाती हैं। सच कहूं तो मैं इन बातों की ज्यादा परवाह नहीं करता। अगर मैं हर अफवाह का जवाब देने लगूं, तो यह कभी खत्म नहीं होगी।

QuoteImage

असित मोदी ने आगे ये भी कहा,

QuoteImage

हाल ही में जेठालाल (दिलीप जोशी जी) कुछ एपिसोड्स में नहीं दिखे, क्योंकि उनकी कुछ निजी जिम्मेदारियां थीं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उन्होंने शो छोड़ दिया है। हर समय कहानी एक ही किरदार के इर्द-गिर्द नहीं घूम सकती। लोग अंदाजा लगाने लगते हैं, लेकिन मैं बस कहानी पर ध्यान देता हूं और ऐसी अफवाहों को नजरअंदाज करता हूं।

QuoteImage

बता दें कि पिछले महीने दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता के शो छोड़ने की अफवाहें तेज हुई थीं। ये तब शुरू हुआ जब दर्शकों ने देखा कि भूतनी वाले ट्रैक में जेठालाल और बबीता के किरदार नजर नहीं आए।

2008 से दिलीप जोशी टेलीविजन शो में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल गड़ा का किरदार निभा रहे हैं।

2008 से दिलीप जोशी टेलीविजन शो में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल गड़ा का किरदार निभा रहे हैं।

उस दौरान गोकुलधाम सोसाइटी के सभी सदस्य एक हांटेड बंगले में छुट्टियां मना रहे थे। तारक मेहता, अंजलि, बापूजी, पोपटलाल, सोढ़ी जैसे किरदार नजर आए, लेकिन जेठालाल और बबीता नहीं दिखे। इसी वजह से लोगों ने मान लिया कि शायद दोनों कलाकार शो से बाहर हो गए हैं।

हालांकि, पहले भी असित मोदी ने साफ किया था कि दोनों अभी भी शो का हिस्सा हैं। उन्होंने मनी कंट्रोल से कहा था कि सोशल मीडिया आजकल काफी नेगेटिव हो गया है, लेकिन सोच पॉजिटिव रखनी चाहिए। तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक फैमिली शो है, जो खुशी फैलाता है। छोटी-छोटी बातों पर अफवाहें फैलाना या कुछ भी गलत कहना सही नहीं है।

असित कुमार मोदी नीला फिल्म प्रोडक्शन और नीला मीडियाटेक के निर्माता और मालिक हैं।

असित कुमार मोदी नीला फिल्म प्रोडक्शन और नीला मीडियाटेक के निर्माता और मालिक हैं।

असित ने ये भी कहा था कि कुछ भी ऐसा नहीं है। सभी हमारी टीम का हिस्सा हैं। बस कुछ पर्सनल कारणों से उस समय एपिसोड में नहीं थे। इसलिए कोई चिंता की बात नहीं है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में कई कलाकारों ने शो को अलविदा कहा है, जिनमें शैलेश लोढ़ा, नेहा मेहता और भव्य गांधी जैसे नाम शामिल हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top