DRDO guest house manager arrested on suspicion of espionage | जासूसी के शक में DRDO गेस्ट हाउस मैनेजर को पकड़ा: सुरक्षा एजेंसियों को पाकिस्तान से कॉन्टैक्ट का शक, पूछताछ जारी – Jaisalmer News



जैसलमेर में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के गेस्ट हाउस मैनेजर को जासूसी के शक में हिरासत में लिया गया है। जानकारी के अनुसार आरोपी महेंद्र प्रसाद पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज के गेस्ट हाउस में पोस्टेड है।

.

अल्मोड़ा (उत्तराखंड) के रहने वाले आरोपी को सुरक्षा एजेंसियों ने सोमवार रात को पकड़ा है। आरोप है कि मैनेजर खुफिया जानकारियां पाकिस्तान को साझा कर रहा था।

बताया जा रहा है कि महेंद्र प्रसाद को आज JIC (जॉइंट इंटेरोगेशन कमेटी) को सौंपा जाएगा। इसके बाद जिले की दूसरी एजेंसियां भी उससे पूछताछ करेंगी।

बीते 15 साल से बॉर्डर के पास पोस्टिंग

बताया जा रहा है कि महेंद्र प्रसाद साल 2008 से मैनेजर के तौर पर DRDO के गेस्ट हाउस में तैनात है। फील्ड फायरिंग रेंज में सेना, DRDO के कई बड़े अधिकारी और वैज्ञानिक आदि युद्धाभ्यास, हथियारों के परीक्षण आदि के लिए आते रहते हैं।

ऐसे में महेंद्र प्रसाद पर इनकी जानकारियां पाकिस्तान को मोबाइल फ़ोन द्वारा साझा करने के आरोप है। उसके मोबाइल फोन पर पाकिस्तान से कॉल आने की जानकारी मिलने की जानकारी थी। अब मोबाइल से कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top