During Digvijay Singh’s time, the roads were like Om Puri’s | भाजपा विधायक बोले- सारी सड़कें वाटर पार्क हो गई: प्रीतम लोधी ने कहा- दिग्विजय के समय सड़कें ओम पुरी जैसी थी, हमने श्रीदेवी जैसी बनाई – Bhopal News

[ad_1]

भाजपा विधायक ने प्रदेश की सड़कों की तुलना श्रीदेवी और ओमपुरी से की है।

मध्यप्रदेश में बारिश के मौसम में सड़कों की बिगड़ी हालत को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। इसे लेकर विपक्ष लगातार सरकार की घेराबंदी में जुटा है। वहीं सत्ताधारी दल के विधायक प्रतीम लोधी ने इस पर अजीब बयान दिया है।

.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि दिग्विजय सिंह के समय सड़कें ओम पुरी जैसी हुआ करती थीं। अब हमारे समय में तो सड़कें श्रीदेवी जैसी कर दी हैं। लेकिन, अभी पानी गिर रहा है। अभी इंद्र भगवान से समझौता होना है।

शिवपुरी के पिछोर से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी सोमवार को विधानसभा के मानसून सत्र में भाग लेने भोपाल पहुंचे थे। मीडिया ने खराब सड़कों को लेकर उनसे सवाल किया था।

ओला कैब बुक कर विधानसभा पहुंचे विधायक प्रीतम लोधी।

ओला कैब बुक कर विधानसभा पहुंचे विधायक प्रीतम लोधी।

सारी सड़कें वाटर पार्क हो गई हैं बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी प्राइवेट कैब से विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा ओला कैब से आने का एक ही कारण है कि इंद्र भगवान नाराज चल रहे हैं। बहुत पानी बरसा रहे हैं। सारी सड़कें वाटर पार्क हो गई हैं। हमारे पास नाव तो है नहीं, तैर कर नहीं आ सकते। मेरे पास छोटी गाड़ी थी इसलिए उस छोटी गाड़ी से नहीं आ सके तो हमने ओला गाड़ी कर ली।

कटारे बोले- लोधी का बयान महिलाओं का अपमान भाजपा विधायक प्रीतम लोधी के बयान को उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने महिलाओं का अपमान बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा – महिलाओं का अपमान, भगवान की अवमानना और भ्रष्टाचार की खुली दलाली यही बीजेपी की पहचान है।

भाजपा विधायक प्रीतम लोधी सड़कों को ‘ओमपुरी-श्रीदेवी’ कहकर महिलाओं का अपमान कर रहे हैं और भगवान का नाम भी अपनी सस्ती राजनीति में घसीटकर आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं।

उन्होंने लिखा- असली घमंड और भ्रष्टाचार की मिसाल मंत्री राकेश सिंह ने पेश की है। उनका बयान ‘जब तक सड़कें हैं, गड्ढे होते रहेंगे’ न सिर्फ जनता की तकलीफ का मजाक उड़ाता है, बल्कि यह साफ कर देता है कि बीजेपी में सत्ता पाने के बाद जनता की परेशानियों को ठेंगा दिखाना ही नीति है।

कांग्रेस विधायक बोले- भाजपा नेता महिला विरोधी प्रीतम लोधी के बयान पर सरदारपुर के कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि भाजपा के विधायक ने कांग्रेस के समय की सड़कों के लिए ओम पुरी और भाजपा के समय की सड़कों के लिए श्रीदेवी से तुलना की है। श्रीदेवी एक सुप्रसिद्ध अभिनेत्री रहीं हैं। उनकी कई आदर्श फिल्में हैं। यह निश्चित तौर पर महिला शक्ति का अपमान है। मंत्री विजय शाह ऑपरेशन सिंदूर में बढ़कर हिस्सा निभाने वालीं कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान कर चुके हैं। भाजपा के नेताओं के महिला विरोधी बयान आते रहते हैं।

पहले भी अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहे प्रीतम लोधी

प्रीतम ने कहा था- देश में चलेगा मोदी-लोधी सिक्का भाजपा विधायक प्रीतम लोधी पहले भी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। करीब 2 महीने पहले जातिगत जनगणना को लेकर उन्होंने कहा था कि देश में मोदी और लोधी का सिक्का चलेगा। जातिगत जनगणना से ओबीसी समाज का बहुत भला होने वाला है। ओबीसी समाज इससे उभर कर आएगा।

प्रीतम लोधी ने कहा था कि जातिगत जनगणना के फैसले से मोदी जी ने लोधी समाज का तो बहुत बड़ा उद्धार कर दिया है। मप्र में 40 और 80 सीटें उत्तर प्रदेश में लोधी बाहुल्य हैं। यूपी में 80 और मप्र में 40 विधायक बन सकते हैं। सरकारों में भागीदारी बन सकती है, तो लोधी एंड मोदी बन सकता है। ये भी एक सिक्का चल जाएगा। इससे समझ लीजिए, देश का कितना भला होगा।

PWD मंत्री ने कहा था -सड़कें रहेंगी तब तक गड्‌ढे होते रहेंगे

मध्य प्रदेश में खराब सड़कों के निर्माण और सड़कों के गड्ढ़ों को लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने कहा है कि अभी ऐसी कोई तकनीक नहीं आई है, जिसके आधार पर कह सकें कि ऐसी सड़क बनाएंगे जिस पर कभी गड्‌ढा होगा ही नहीं। जब तक सड़कें रहेंगी तब तक गड्‌ढे होते रहेंगे।

गलत तब है जब चार साल तक खराब न होने वाली सड़क में छह माह में ही गड्‌ढे हो जाएं। राकेश सिंह ने कहा कि जो कुछ हम कर रहे हैं, प्रयास वही हो सकते हैं। मुझे ध्यान में नहीं आता कि दुनिया में कोई ऐसी सड़क भी है, जिसमें गड्‌ढा होता ही नहीं। ऐसी कोई तकनीक अभी पीडब्ल्यूडी के ध्यान में नहीं आई है। यहां पढ़ें पूरी खबर….

यह खबर भी पढ़ें… भोपाल में सड़क धंसी…गड्‌ढा इतना गहरा कि कार समा जाए

भोपाल में व्यस्तम सड़क धंस गईं थी।

भोपाल में व्यस्तम सड़क धंस गईं थी।

भोपाल में हुई तेज बारिश के बीच सबसे व्यस्त इलाके एमपी नगर में सड़क धंस गई थी। यहां मेन रोड पर करीब 8 फीट गहरा और 10 फीट चौड़ा गड्‌ढा हो गया। गुरुवार दोपहर करीब एक बजे सड़क किनारे का एक हिस्सा अचानक भरभराकर धंस गया था।​​​​​​ ​पूरी खबर यहां पढ़ें…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top