DU’s strictness on Holi | होली पर DU की सख्ती: छेड़छाड़, हैरेसमेंट की शिकायतें डीन-प्रिंसिपल देखेंगे, पुलिस के साथ यूनिवर्सिटी ने की पार्टनरशिप


1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

होली से पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स और फैकल्टी मेंबर्स के लिए सख्त वॉर्निंग जारी की है। यूनिवर्सिटी ने कहा है कि हैरेसमेंट और खराब व्यवहार के लिए जीरो-टॉलरेंस पॉलिसी अपनाई जाएगी। किसी भी तरह का दुर्व्यवहार होने पर डिसिप्लिनरी एक्शन लिया जाएगा।

डीन-प्रिंसिपल शिकायतों का निपटारा करेंगे

होली के दौरान किसी तरह की छेड़छाड़, हैरेसमेंट, भद्दे कमेंट्स या शरारत होने पर यूनिवर्सिटी के नियमों और सेक्शुअल हैरेसमेंट ऑफ वुमन एट वर्कप्लेस एक्ट, 2013 के तहत एक्शन लिया जाएगा। इस तरह के मामलों में डीन और प्रिंसिपल शिकायतों को हैंडल करने का काम करेंगे।

होली के दिन लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने के लिए यूनिवर्सिटी ने लोकल पुलिस और उसकी इंटर्नल सिक्योरिटी टीम के साथ पार्टनरशिप की है। स्पेशल पुलिस पेट्रोल कैम्पस में घूमेंगे और प्रोक्टोरियल टीम ध्यान रखेंगी कि नियमों का सही ढंग से पालन हो रहा है या नहीं। इसी के साथ हॉस्टल और हॉल एंट्रीज के लिए भी सख्ती बरती जाएगी।

यूनिवर्सिटी ने कैम्पस सिक्योरिटी और कंट्रोल रूम्स के कॉन्टैक्ट डिटेल्स शेयर किए हैं। इसी के साथ स्टूडेंट्स को तुरंत शिकायत करने और रिपोर्ट करने के लिए अवेयर किया जा रहा है।

ऐसी ही और खबरों के लिए पढ़ें…

1. DU के कोर्स में नहीं जुड़ेंगे मनुस्‍मृति, बाबरनामा:हिस्‍ट्री के सिलेबस में बदलाव का प्रपोजल वापिस लेगी यूनिवर्सिटी

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी अपने अंडरग्रेजुएट हिस्‍ट्री के सिलेबस में मनुस्‍मृति और बाबरनामा जोड़ने का प्रपोजल वापिस लेने जा रही है। टीचर्स के भारी विरोध के चलते यूनिवर्सिटी ने ये फैसला लिया है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top