ed files case against 29 celebrities including vijay deverakonda | बेटिंग एप के प्रचार में ED की कार्रवाई: विजय देवरकोंडा और राणा डग्गुबाती समेत कई सेलेब्स पर प्रवर्तन निदेशालय ने कसा शिकंजा

[ad_1]

6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 29 सेलेब्रिटी पर मामला दर्ज किया है। इसमें एक्टर विजय देवरकोंडा, राणा डग्गुबाती और प्रकाश राज के नाम शामिल हैं। मामले में आरोप है कि इन्होंने अवैध बेटिंग एप्लिकेशन का प्रचार किया। यह कार्रवाई साइबराबाद पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी (FIR) के आधार पर की गई।

न्यूज 18 के मुताबिक, ED की यह कार्रवाई फनीन्द्र शर्मा की शिकायत पर हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि पब्लिक फिगर के प्रचार से कमजोर आर्थिक स्थिति वाले लोग गुमराह हुए और उन्हें बड़ा नुकसान हुआ।

डिजिटल इन्फ्लुएंसर हर्षा साई का भी नाम

सेलेब्स में निधि अग्रवाल, मांचू लक्ष्मी, प्रणिता सुभाष, श्रीमुखी और डिजिटल इन्फ्लुएंसर जैसे हर्षा साई और यूट्यूब चैनल लोकल बोई नानी के नाम भी हैं।

हर्षा साईं फेमस यूट्यूबर हैं, उनके यूट्यूब पर 1 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

हर्षा साईं फेमस यूट्यूबर हैं, उनके यूट्यूब पर 1 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में दो टेलीविजन होस्ट भी शामिल हैं। मामले में अधिकारियों को शक है कि इन प्रमोशन्स के जरिए बड़ी रकम की मनी लॉन्ड्रिंग की गई।

विजय ने अवैध बेटिंग के आरोप से इनकार किया

वहीं, एक्टर विजय देवरकोंडा ने A23 से अपने जुड़ाव का बचाव किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, उन्होंने कहा यह एक स्किल-बेस्ड गेमिंग प्लेटफॉर्म है, अवैध बेटिंग नहीं। उनकी टीम ने बताया कि रमी को सुप्रीम कोर्ट ने स्किल का गेम माना है।

वहीं, राणा डग्गुबाती ने कहा कि उनका गेमिंग एप से करार 2017 में खत्म हो गया था। प्रमोशन केवल कानूनी रूप से अनुमति प्राप्त इलाकों तक सीमित थे।

प्रकाश राज ने माना कि उन्होंने 2016 में जंगली रमी का प्रचार किया था। उन्होंने कहा, ‘कानूनी रूप से सही था लेकिन मेरी नैतिकता से मेल नहीं खाता था।’

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top