Elvish Yadav trolled for age-shaming Ankita Lokhande | अंकिता लोखंडे की एज शेमिंग कर ट्रोल हुए एल्विश यादव: कहा- उम्र 40 है, आलिया भट्ट की मां का रोल करेंगी, जवाब मिला- मैं बूढ़ी लगती हूं?


39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अंकिता लोखंडे कुछ समय पहले ही पति विक्की जैन के साथ यूट्यूबर एल्विश यादव के पॉडकास्ट में पहुंची थीं। इस दौरान एल्विश यादव ने अंकिता की उम्र पर कमेंट करते हुए उनका मजाक उड़ाया था। जहां अंकिता ने मौके पर ही एल्विश की बोलती बंद करवा दी, वहीं क्लिप वायरल होने के बाद अब एल्विश यादव को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान एल्विश यादव ने अंकिता से कहा था, विकिपीडिया आपकी उम्र 40 बताता है। आलिया भट्ट के साथ फिल्म करोगे? मां का रोल करोगे?

इसके जवाब में अंकिता ने कहा, क्यों 40 साल की औरत बूढ़ी हो जाती है। मैं कहीं से भी 40 की बूढ़ी लगती हूं। जब अंकिता के गुस्सा होने पर विक्की जैन ने उन्हें समझाने की कोशिश की, तो वो भड़कते हुए कहने लगीं, वो ऐसे सवाल क्यों कर रहा है।

इस पर भी एल्विश यादव ने बात नहीं बदली और कहा, भाभी डर गई। कुछ देर बाद फिर एल्विश ने पूछा कि क्या आप मां का रोल करेंगी। जवाब में अंकिता ने कहा, मैं पहले ही पवित्र रिश्ता में बड़े-बड़े बच्चों की मां का रोल कर चुकी हूं। इस पर विक्की ने कहा- वो 18 की उम्र में मां का रोल कर चुकी है।

एल्विश ने फिर सवाल किया, क्या आप आलिया भट्ट की मां का रोल करेंगी। इस पर अंकिता ने कहा, नहीं, मैं आलिया भट्ट की मां का रोल बिल्कुल भी नहीं करती।

पॉडकास्ट का वीडियो सामने आने के बाद से ही एल्विश यादव को अंकिता की एज शेमिंग करने पर ट्रोल किया जा रहा है।

एक यूजर ने रेडिट पर अंकिता का सपोर्ट करते हुए लिखा है, इस गंवार को कोई बताए कि आलिया भट्ट खुद 32 साल की है और वो उड़ता पंजाब जैसी फिल्मों में काफी कम उम्र का रोल करती है। अंकिता और आलिया दोनों ही अपनी उम्र के हिसाब से बहुत सुंदर हैं। लेकिन इस मूर्ख के बारे में ये नहीं कह सकते। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि क्या किसी आदमी से ये सवाल किया जा सकता है?



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top