energy-minister-suspends-xen-ambala-illegal-electricity-cut | Ambala News | अनिल विज ने XEN को सस्पेंड किया: चप्पल में क्लब में पहुंचे अधिकारी, स्टाफ ने बाहर निकाला तो बिजली कनेक्शन कटाया – Ambala News


मंत्री अनिल विज ने शिकायत मिलने के बाद एक्सईएन को सस्पेंड करने के आदेश दिए।-फाइल

हरियाणा के बिजली मंत्री अनिल विज ने अंबाला में बिजली निगम के एक्सईएन (XEN) हरीश गोयल को सस्पेंड कर दिया है। एक्सईएन पर आरोप है कि वे सोमवार रात को फीनिक्स क्लब में लोअर-टीशर्ट और चप्पल पहनकर पहुंचे थे। जब क्लब के स्टाफ ने इस पर आपत्ति जताई, तो उन्हों

.

मंगलवार सुबह क्लब के स्टाफ ने मंत्री अनिल विज से संपर्क किया। उन्होंने अधिकारी की तरफ की गई कार्रवाई की जानकारी दी। विज ने मामले की जानकारी जुटाने के बाद एक्सईएन को सस्पेंड करने के आदेश दिए। हालांकि, उनके सस्पेंशन का आधिकारिक पत्र अभी तक जारी नहीं किया गया है।

फीनिक्स क्लब में देर रात एक्सईएन निक्कर में पहुंचे थे।

फीनिक्स क्लब में देर रात एक्सईएन निक्कर में पहुंचे थे।

यहां जानिए कैसे हुआ विवाद…

रात आठ बजे फीनिक्स क्लब पहुंचे एक्सईएन फीनिक्स क्लब के अध्यक्ष शैलेंद्र खन्ना ने बताया कि एक्सईएन हरीश गोयल उनके क्लब में शाम को आठ बजे दाखिल हुए थे। इस दौरान उसने लोअर-टीशर्ट और चप्पल पहन रखा था। इस पर स्टाफ ने उनको अंदर जाने से मना कर दिया। इसके बाद वह किसी और अन्य रास्ते से अंदर पहुंच गए।

बार में भी निक्कर पहन पहुंच गए, स्टाफ ने बाहर निकाला शैलेंद्र खन्ना के मुताबिक, इसके बाद एक्सईएन क्लब में बने बार में भी इसी अवस्था में चले गए। इसके बाद क्लब के मैनेजर और अन्य स्टाफ ने उनको बाहर निकलने के लिए कहा। तो वे जिद्द करने लगे। मगर, स्टाफ ने उसको बाहर निकाल दिया।

ट्रांसफार्मर से तार ही काट दिए गए थे शैलेंद्र खन्ना ने बताया कि एक्सईएन हरीश गोयल ने रात करीब 11 : 30 बजे क्लब के मैनेजर को कॉल किया और कहा कि ‘जनेरेटर पर चल रहा है क्लब, कब तक चलाओगे’। इसके बाद मैनेजर ने क्लब के अध्यक्ष को कॉल किया और पूरे मामले की जानकारी दी। इसके साथ ही स्टाफ ने भी बाहर आकर देखा तो ट्रांसफार्मर से तार ही काट दिए गए थे।

सिरसा के तहसीलदार भुवनेश अपने तहसील कार्यालय में कर्मचारी के साथ चर्चा करते हुए। यह वीडियो कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने फेसबुक पर पोस्ट किया है।

सिरसा के तहसीलदार भुवनेश अपने तहसील कार्यालय में कर्मचारी के साथ चर्चा करते हुए। यह वीडियो कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने फेसबुक पर पोस्ट किया है।

CM सैनी ने तहसीलदार को सस्पेंड किया मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कल सिरसा के तहसीलदार भुवनेश कुमार को सस्पेंड कर दिया था। उन पर यह कार्रवाई सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया के वीडियो जारी करने के बाद की गई।

गोकुल सेतिया ने दावा किया था कि इस वीडियो में तहसीलदार भुवनेश दिखाई दे रहे हैं, जो अपने 3 कर्मचारियों के साथ पैसों के लेन-देन की बात कर रहे हैं। तहसीलदार कह रहे हैं कि 3 लाख में अपना इलाज करवाऊंगा और बाकी घर के काम में लगाऊंगा। वह पास में खड़े कर्मचारी से यह भी कहते हैं कि यह बात किसी को बतानी नहीं है।

हम खबर को अपडेट कर रहे हैं….



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top