2 घंटे पहलेलेखक: अमित कर्ण
- कॉपी लिंक

बहुचर्चित वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ अब बड़े पर्दे पर दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार है। वेब सीरीज इतिहास में यह पहली बार है, जब सीरीज को फिल्म में कन्वर्ट किया जा रहा है। इस खबर को सबसे पहले दैनिक भास्कर ने ही ब्रेक किया था। आगे चलकर उस पर आधिकारिक मुहर भी लगी। सीरीज में मुख्य किरदार गुड्डू और बबलू पंडित को अली फजल और विक्रांत मैसी ने प्ले किया था। जब मिर्जापुर को बतौर फिल्म भी लाने की घोषणा हुई तो यही कहा गया कि फिल्म में भी वो दोनों ही मेन लीड होंगे। मगर अब इससे जुड़े सूत्रों से मिली जानकारियों के तहत विक्रांत मैसी फिल्म में नहीं रहने वाले हैं।
सूत्रों से मिली ताजा जानकारी के अनुसार, ‘इसे फिल्म में कन्वर्ट किया जा रहा है। साथ ही इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। विक्रांत मैसी की जगह अब उसमें ‘पंचायत’ फेम जितेंद्र कुमार, जिन्हें दर्शक प्यार से ‘जीतू भैया’ के नाम से जानते हैं, मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि विक्रांत मैसी अपने अन्य प्रोजेक्ट्स की व्यस्तता के चलते फिल्म से अलग हुए हैं, जिसके बाद मेकर्स ने जीतू भैया पर दांव लगाने का फैसला किया है। जीतू भइया यानी जितेंद्र कुमार भी ओटीटी स्पेस में काफी लोकप्रिय हैं। इनफैक्ट उन्हें ओटीटी स्पेस का शाहरुख खान भी पुकारा जाता है। ऐसे में बतौर बबलू पंडित मिर्जापुर फिल्म में उनकी कास्टिंग भी ऐप्ट है। मेकर्स की ओर से इस पर अनाउंसमेंट जल्द आने को है।

जितेंद्र कुमार ‘पंचायत’ सीरीज में सचिव जी के रोल के लिए जाने जाते हैं।
शूटिंग लोकेशंस और लीड एक्ट्रेस की तलाश
सूत्रों ने बताया, ‘फिल्म की शूटिंग मुख्य रूप से मुंबई और बनारस के वास्तविक लोकेशन पर होगी, जो कहानी के मिजाज को और गहराएगी। इसके अलावा, एक महत्वपूर्ण हिस्सा राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके में भी फिल्माया जाएगा, संभवतः जोधपुर या जैसलमेर जैसी जगहों पर। फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश अभी जारी है। खबरों के मुताबिक, सोनम बाजवा और सोनल चौहान के नामों पर विचार किया जा रहा है। सोनल चौहान की लंबे समय बाद वापसी को लेकर कुछ सवाल उठ रहे हैं, लेकिन मेकर्स इन दोनों नामों पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।
अली फजल की डेट्स मिलीं, शूटिंग जल्द शुरू
पहले अली फजल की व्यस्तता के कारण फिल्म की शूटिंग में कुछ देरी हो रही थी, लेकिन अब उनकी डेट्स मिल चुकी हैं। फिल्म का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। शूटिंग पहले मुंबई में शुरू होगी, जिसके बाद टीम बनारस और फिर राजस्थान का रुख करेगी। उम्मीद है कि फिल्म की शूटिंग अगस्त या सितंबर से शुरू हो जाएगी। विक्रांत के फिल्म में न होने की वजह उनके आगामी प्रोजेक्ट्स हैं। खासकर आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की बायोपिक। उस प्रोजेक्ट की व्यस्तता और किरदार की इमेज के चलते माना जा रहा कि विक्रांत ने मिर्जापुर फिल्म को ना कहा है। हालांकि विक्रांत की ओर से इस पर आधिकारिक ऐलान होना बाकी है।

पुराने किरदार, नया कलेवर और धमाकेदार एक्शन
‘मिर्जापुर’ फिल्म में दर्शक अपने पसंदीदा किरदारों को एक बार फिर बड़े परदे पर देख पाएंगे। कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी), रवि किशन, और बीना त्रिपाठी (रसिका दुगल) जैसे प्रमुख कलाकार अपनी भूमिकाओं को दोहराएंगे। हालांकि, फिल्म की कहानी पहले सीजन के मूल तत्वों को बरकरार रखेगी, लेकिन इसमें नए ट्विस्ट, भरपूर एक्शन और कुछ धमाकेदार फाइट सीक्वेंस जोड़े जाएंगे। रवि किशन की भूमिका को भी कहानी में एक नया आयाम देने के लिए शामिल किया गया है, जिससे दर्शकों को कुछ नया देखने को मिलेगा।
गुरमीत सिंह का निर्देशन और पुनीत कृष्णा की कलम
वेब सीरीज के सफल निर्देशन के बाद, गुरमीत सिंह ही फिल्म ‘मिर्जापुर’ का निर्देशन करेंगे, जिससे दर्शक कहानी के मिजाज से वाकिफ रहेंगे। फिल्म की कहानी पुनीत कृष्णा ने लिखी है, जो वेब सीरीज के भी लेखक रहे हैं। बीच में ऐसी भी खबरें थीं कि पुनीत कृष्णा का एक्सेल एंटरटेनमेंट से कुछ मतभेद हुआ था और वह नेटफ्लिक्स के साथ किसी अन्य प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे, लेकिन अब वह पूरी तरह से ‘मिर्जापुर’ फिल्म टीम के साथ जुड़ गए हैं।
वेब सीरीज से अलग क्या होगा?
दर्शकों के मन में यह सवाल स्वाभाविक रूप से उठ रहा है कि जब वे वेब सीरीज देख चुके हैं, तो फिल्म में क्या नया मिलेगा। सूत्रों का कहना है कि फिल्म में पहले सीजन के किरदारों और घटनाओं को आधार बनाया जाएगा, लेकिन कहानी को एक नए तरीके से प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें कई रोमांचक एक्शन और फाइट सीक्वेंस होंगे। यह भी बताया गया है कि वेब सीरीज की तरह ही फिल्म में कुछ वयस्क सामग्री (adult content) भी शामिल होगी, जिसे हटाया नहीं जाएगा।

मेकर्स का लक्ष्य है कि ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों के दर्शक इस फिल्म को देखने आएं, जिससे ‘मिर्जापुर’ की अपनी विशिष्ट ऑडियंस सिनेमाघरों तक पहुंचे। इसका सीधा सा मतलब है कि फिल्म का टारगेट ऑडियंस वही होगा जो वेब सीरीज से जुड़ा है, और उन्हें वही “मसाला” मिलेगा जिसकी उन्हें उम्मीद है।
कास्टिंग जारी, नए चेहरों की तलाश
फिल्म में कुछ नए कलाकार भी शामिल किए जा सकते हैं। कास्टिंग प्रक्रिया अभी भी जारी है, और निर्देशक गुरमीत सिंह भी नए चेहरों की तलाश में हैं ताकि फिल्म में कुछ ताजगी लाई जा सके।
शूटिंग का शेड्यूल
सेट लगाने और अन्य प्री-प्रोडक्शन तैयारियों के साथ, ‘मिर्जापुर’ फिल्म की शूटिंग अगस्त के मध्य से सितंबर तक शुरू होने की संभावना है। यह फिल्म बड़े पर्दे पर ‘मिर्जापुर’ के रोमांच को एक नए स्तर पर ले जाने के लिए तैयार है।