Entry to exam centers in Rajasthan will be allowed with a Kripan | राजस्‍थान में कृपाण के साथ मिलेगी एग्‍जाम सेंटर्स पर एंट्री: फीमेल सिख स्‍टूडेंट को रोका गया था; सोशल मीडिया पर विरोध के बाद सरकार का फैसला


  • Hindi News
  • Career
  • Entry To Exam Centers In Rajasthan Will Be Allowed With A Kripan

8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सोशल मीडिया पर शेयर हुए वीडियो का स्‍क्रीनग्रैब - Dainik Bhaskar

सोशल मीडिया पर शेयर हुए वीडियो का स्‍क्रीनग्रैब

राजस्थान सरकार ने स्पष्ट किया है कि सिख स्‍टूडेंट्स को प्रतियोगी परीक्षाओं में उनके धार्मिक प्रतीकों जैसे कृपाण, कड़ा और पगड़ी पहनकर शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। नया निर्देश 29 जुलाई को जारी किया गया है।

बता दें कि 27 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक छात्रा का वीडियो शेयर हुआ था। वीडियो में छात्रा ने बताया कि उसे राजस्‍थान में आयोजित हुई सिविल जज परीक्षा परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया गया क्‍योंकि उसने अपनी धार्मिक पहचान की चीजें पहनी हुई थीं।

छात्रा ने अपना कड़ा और कृपाण दिखाकर कहा कि उसे एग्‍जाम सेंटर में एंट्री देने से मना कर दिया गया। छात्रा ने कहा कि उसे कोई निर्देश भी नहीं द‍िया गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

छात्रा के वीडियो पर सिख समुदाय ने आपत्ति जताई। एक यूजर ने कहा कि एक अमृतधारी कैंडिडेट को परीक्षा देने से रोकना उसके संवैधानिक अधिकार का हनन है। राजस्‍थान सरकार और केंद्र सरकार को इस मामले की जांच करनी चाहिए।

राजस्‍थान स्‍टेट माइनॉरिटी कमीशन ने भी राज्‍य सरकार को शिकायत दर्ज की। शिकायत में कहा गया कि इस कदम से सिख समुदाय नाखुश है। इसके बाद राज्‍य सरकार ने परीक्षा एजेंसी के लिए निर्देश जारी किया है।

2019 के सर्कुलर का हवाला दिया

सरकार के इस निर्देश में पिछली कांग्रेस सरकार के 2019 के एक सर्कुलर का हवाला दिया गया है। इस सर्कुलर में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) और कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं में सिख उम्मीदवारों को उनके धार्मिक प्रतीकों के साथ परीक्षा में बैठने की अनुमति देने के निर्देश दिए गए थे।

निर्देश में दिल्‍ली हाईकोर्ट के एक जजमेंट का भी हवाला दिया गया जिसमें धार्मिक पहचान की वस्‍तुएं एग्‍जाम सेंटर्स पर पहनने की छूट दी गई थी।

—————–

ये खबरें भी पढ़ें…

केंद्रीय विद्यालयों में एनरोलमेंट 5 साल में सबसे कम: मौजूदा सेशन में केवल 1.39 लाख दाखिले; देश में 1280 KVs, 13 लाख से ज्यादा बच्‍चे

देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में एनरोलमेंट बीते 5 साल में सबसे कम पर पहुंच गए हैं। सोमवार को लोकसभा में शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसकी जानकारी दी। एजुकेशन सेशन 2020-21 में केंद्रीय विद्यालयों में दाखिलों की गिनती 1.95 लाख थी। ये हर साल घटते हुए अब मौजूदा एकेडमिक सेशन 2024-25 में 1.39 लाख रह गई है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top