Fake claim of private ownership, ISRO’s PSLV-C61 mission failed due to cyber attack | पाकिस्तानी यूजर्स का फर्जी दावा: साइबर अटैक कर फैल ISRO का PSLV-C61 मिशन फैल किया


15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी यूजर्स लगातार भारत के खिलाफ प्रोपेगंडा फैला रहे हैं। यूजर्स ने पोस्ट शेयर कर दावा किया कि पाकिस्तान के साइबर अटैक के कारण भारत का सबसे बड़ा जासूसी सैटेलाइट PSLV-C61 फेल हुआ और रॉकेट बीच रास्ते में ब्लास्ट हो गया।

  • एक यूजर ने लिखा- ब्रेकिंग : पाकिस्तान का दावा, भारत का सबसे बड़ा जासूसी सैटेलाइट PSLV-C61 (EOS-09) पाकिस्तान के साइबर हमले के कारण फेल हुआ, रॉकेट बीच रास्ते में ब्लास्ट। (अर्काइव)
यूजर के शेयर किए गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट।

यूजर के शेयर किए गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट।

  • एक अन्य पाकिस्तानी यूजर ने लिखा- रॉकेट साइंस हैक हुआ। साइबर हमले के कारण भारत का जासूसी सैटेलाइट की लॉन्चिंग फैल। (अर्काइव)
ब्लैक स्टेशन नाम के यूजर के शेयर किए गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट।

ब्लैक स्टेशन नाम के यूजर के शेयर किए गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट।

  • इसी दावे के साथ कई अन्य पाकिस्तानी यूजर्स ने भी यह पोस्ट शेयर किया। (अर्काइव)
जहांगीर फैज नाम के यूजर के पोस्ट का स्क्रीनशॉट।

जहांगीर फैज नाम के यूजर के पोस्ट का स्क्रीनशॉट।

वायरल पोस्ट का सच…

PSLV-C61 का लॉन्च बीते दिन यानी, 18 मई को सुबह 5:59 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से किया गया था। मिशन में समस्या तब शुरू हुई, जब रॉकेट अपने तीसरे चरण (PS3) में पहुंचा, जो एक सॉलिड मोटर है। इसरो के अनुसार, थर्ड स्टेज का इग्निशन 262.9 सेकेंड पर सामान्य रूप से हुआ।

शुरुआती डेटा में सब कुछ ठीक दिखाई दे रहा था। इस दौरान रॉकेट की ऊंचाई 344.9 किलोमीटर, गति 5.62 किमी/सेकेंड और रेंज 888.4 किलोमीटर थी। हालांकि 376.8 सेकेंड के बाद टेलीमेट्री डेटा में गड़बड़ दिखाई देने लगी। इसरो का PSLV-C61 मिशन तकनीकी खराबी के कारण फेल हो गया। भास्कर ने अपनी वेबसाइट पर मिशन में हुई गड़बड़ी से जुड़ी खबर पब्लिश की। खबर का लिंक…

भास्कर की वेबसाइट पर पब्लिश हुई खबर का स्क्रीनशॉट।

भास्कर की वेबसाइट पर पब्लिश हुई खबर का स्क्रीनशॉट।

ISRO ने 18 मई को PSLV-C61 मिशन फैल होने पर पोस्ट शेयर कर लिखा- आज 101वां लॉन्च किया गया, PSLV-C61 का प्रदर्शन दूसरे चरण तक सामान्य रहा। तीसरे चरण में ऑब्जर्वेशन के कारण मिशन पूरा नहीं हो सका।

साफ है कि सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी यूजर्स का दावा पूरी तरह फर्जी है। ISRO का PSLV-C61 मिशन तीसरी स्टेज पर तकनीकी खराबी के कारण फैल हुआ था।

————————

‘द डेली टेलीग्राफ’ अखबार की फेक फोटो वायरल : खबर में लिखा- पाकिस्तान एयर फोर्स आसमान का राजा

पाकिस्तान के नेता समेत कई यूजर्स ‘द डेली टेलीग्राफ’ अखबार की फोटो शेयर कर रहे हैं। इसमें देखा जा सकता है कि अखबार में पाकिस्तानी फाइटर जेट की तस्वीर के साथ हैडिंग लिखी है- पाकिस्तान एयर फोर्स: बिना किसी शक के आसमान का बादशाह। आगे खबर में लिखा है- विशेषज्ञों ने कहा कि पाकिस्तान एयर फोर्स ने क्षेत्रीय संघर्षों में शानदार प्रदर्शन किया और उसकी तेज प्रतिक्रिया देने की क्षमता काफी प्रभावशाली है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top