Farah Khan called Abhishek Bachchan a naughty child | फराह खान ने अभिषेक बच्चन को कहा शरारती बच्चा: सेट पर उन्हें इधर-उधर दौड़ाते थे; हंसते हुए एक्टर ने कहा- आपको एक्सरसाइज की जरूरत है


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म बी हैप्पी को लेकर चर्चाओं में हैं। इसी बीच फराह खान ने अभिषेक और रेमो डिसूजा से मुलाकात की। फराह ने अपने हालिया व्लॉग में अभिषेक के साथ फिल्म हैप्पी न्यू ईयर के मजेदार किस्सों पर बात की। उन्होंने बताया कि एक्टर सेट पर शरारती बच्चे की तरह बिहेव करते थे।

सेट पर शरारती बच्चे की तरह बिहेव करते हैं अभिषेक

फिल्म हैप्पी न्यू ईयर साल 2014 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म का डायरेक्शन फराह खान ने किया था। हाल ही में उन्होंने फिल्म के शूटिंग के दिनों को याद करते हुए कहा कि अभिषेक सेट पर शरारती बच्चे जैसी हरकतें करते थे। वह सेट पर उन्हें इधर-उधर दौड़ाते रहते थे। इतना ही नहीं अभिषेक ने उन्हें अपनी वैनिटी वैन के चारों तरफ भी दौड़ाया। जब वह उनका पीछा करती थी, तो वह उनके साथ लुका-छिपी खेलने लगते थे।

फराह खान ने अपने व्लॉग में अभिषेक से जुड़े किस्से शेयर किए।

फराह खान ने अपने व्लॉग में अभिषेक से जुड़े किस्से शेयर किए।

फराह को सेट पर दौड़ाते थे एक्टर

फराह ने इस किस्से को याद किया और रेमो से पूछा कि क्या उनके साथ भी अभिषेक ऐसा ही करते हैं। इस बातचीत के बीच में एक्टर ने हंसी-मजाक करते हुए कहा- मैं आपके साथ ही ऐसा करता हूं क्योंकि आपको एक्सरसाइज की बहुत जरूरत है और आप एक्सरसाइज नहीं करती हैं।

फिल्म हैप्पी न्यू ईयर को फराह खान ने डायरेक्ट किया.

फिल्म हैप्पी न्यू ईयर को फराह खान ने डायरेक्ट किया.

अभिषेक ने शेयर किया फराह से जुड़ा मजेदार किस्सा

इसके बाद एक्टर ने भी फराह खान के बारे में बताया और कुछ मजेदार किस्से शेयर किए। अभिषेक ने मोरक्को का किस्सा याद किया। उन्होंने बताया कि वह मोरक्को फिल्म फेस्टिवल में गए थे और वहां पर उन्हें मोरक्को के राजा के साथ शाही डिनर करना था। राजा के साथ डिनर के दौरान कुछ प्रोटोकॉल फॉलो करने पड़ते हैं। जब राजा बैठते हैं तो उनके बाद बैठना होता है और पहले राजा खाना शुरू करते हैं, उनके बाद दूसरे लोगों को खाना होता है। लेकिन फराह ने इनमें से किसी भी रूल को फॉलो नहीं किया। उन्होंने राजा के खाने से पहले ही खुद खाना शुरू कर दिया था। इतना ही नहीं वह उस रॉयल डिनर के दौरान टेबल पर ही सो गई थीं। उस डिनर में हमारे साथ एलन रिकमैन भी मौजूद थे। मैंने और बोमन ईरानी ने फराह के चेहरे पर रोटी फेंककर उन्हें जगाने की कोशिश की थी।

हाल ही में रिलीज हुई है अभिषेक की बी हैप्पी

बात करें अभिषेक बच्चन की फिल्म बी हैप्पी की तो यह 14 मार्च से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई है। साल 2024 में एक्टर ने सिर्फ एक फिल्म की थी। शूजित सरकार की आई वांट टू टॉक जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। अभिषेक जल्द ही अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख समेत कई कलाकारों के साथ हाउसफुल 5 में दिखाई देंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top