Fazilpuria Firing Case: Sonipat’s Vishal Arrested, Family Claims Innocence | फाजिलपुरिया फायरिंग केस में सोनीपत के युवक की गिरफ्तारी मामला: विशाल की आईडी पर लिया गया कमरा; परिजन बोले– गांव के दो युवक बुलाकर लेकर गए – Sonipat News

[ad_1]

जाजल गांव के विशाल नामक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है

प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर राहुल यादव उर्फ राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग के मामले में सोनीपत के जाजल गांव के युवक विशाल की गिरफ्तारी होने से गांव में हलचल मच गई। वहीं परिजनों ने हटकर विशाल को निर्दोष बताया। उन्होंने कहा है कि उनके बेटे का कोई कसूर नहीं है

.

जाजल गांव के युवक विशाल का नाम उन आरोपियों के साथ जुड़ा है जिन्होंने बॉलीवुड सिंगर फाजिलपुरिया पर हमला किया था। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि विशाल की भूमिका इस मामले में कितनी थी।

परिजनों ने कैमरे के सामने बोलने से किया इनकार

जब मीडिया और पुलिस गांव में पहुंची तो विशाल के परिजनों ने कैमरे पर बयान देने से इनकार कर दिया। लेकिन उसके चाचा अशोक ने ऑफ कैमरा बताया कि विशाल एक सीधा-सादा और शरीफ लड़का है। उन्होंने दावा किया कि उसे फंसाया जा रहा है।

13 जुलाई को घर से निकला था विशाल

परिजनों के मुताबिक, 13 जुलाई को गांव के ही राजा और शुभम नाम के युवक विशाल को घूमने के बहाने अपने साथ लेकर गए थे। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक हाल ही में जेल से छूटे हैं। परिजन मानते हैं कि विशाल को बिना जानकारी दिए इस मामले में घसीटा गया।

गुरुग्राम में विशाल की आईडी पर लिया गया कमरा

पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि फायरिंग करने वाले आरोपियों ने गुरुग्राम में जो कमरा लिया था, वह विशाल की आईडी पर ही बुक किया गया था। इसी आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है और पूछताछ कर रही है कि वह इन सब बातों से कितना वाकिफ था।

पढ़ा-लिखा युवक, बैंक में करता है नौकरी

विशाल ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है और कई सालों से एक फाइनेंस बैंक में नौकरी कर रहा है। उसका परिवार भी मध्यमवर्गीय है। पिता एक निजी स्कूल में ड्राइवर हैं, जबकि बड़ा भाई भी बैंक में कार्यरत है।विशाल के परिवार में उसके माता-पिता के अलावा एक बहन और बड़ा भाई है। पूरा परिवार इस घटना से सदमे में है और बार-बार यही कह रहा है कि विशाल का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top