Film actor Govinda reached Mahakal temple | एक्टर गोविंदा का खुलासा- कैसे पैर में लगी थी गोली: उज्जैन में महाकाल दर्शन कर कहा- कई ऊंची बिल्डिंग से मरने वाला था; बाबा ने बचा लिया – Ujjain News


बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने बाबा महाकाल के दर्शन किए।

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा शनिवार दोपहर को उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। यहां नंदी हॉल से भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने नंदी के कान में अपनी मनोकामना कही। इसके बाद देहरी से भगवान महाकाल का पूजन-अभिषेक किया।

.

मीडिया से बातचीत के दौरान गोविंदा ने अपनी जीवन यात्रा के कठिन दौर, गोली लगने और उससे उबरने का अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि उस वक्त मैं बैठा हुआ था और बंदूक फाइल पर रखी थी। अचानक वह फिसली और गोली चल गई।

यह गोली हृदय या पेट में भी लग सकती थी, लेकिन उसी क्षण मैं खड़ा हो गया, जिससे वह मेरी पिंडली से होते हुए घुटने में जाकर अटक गई। यह सब एक योग था, जो टल गया। भगवान की कृपा से मैं गोली लगने के बावजूद बच गया। कई बार ऐसी स्थितियां आईं, जहां मैं ऊंची इमारत से गिरकर मर सकता था, लेकिन हर बार ईश्वर ने मुझे बचा लिया।

करीब 20 मिनट तक मंदिर में रहने के दौरान गोविंदा ने भगवान महाकाल के दर्शन के साथ अन्य मंदिरों में भी जाकर आशीर्वाद लिया।

करीब 20 मिनट तक मंदिर में रहने के दौरान गोविंदा ने भगवान महाकाल के दर्शन के साथ अन्य मंदिरों में भी जाकर आशीर्वाद लिया।

रविवार को चेटीचंड पर्व के जुलूस में होंगे शामिल गोविंदा चेटीचंड पर्व में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंचे हैं। वे रविवार को चेटीचंड पर्व के जुलूस में भी भाग लेंगे। मंदिर में गोविंदा को देखने के लिए उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वे करीब 20 मिनट तक मंदिर में रहे।

इस दौरान उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन के साथ अन्य मंदिरों में भी जाकर आशीर्वाद लिया। गोविंदा भगवान महाकाल के अनन्य भक्त हैं और इससे पहले भी कई बार मंदिर आ चुके हैं। उनकी बेटी और पत्नी भी महाकाल के दर्शन के लिए यहां आ चुकी हैं।

एक्टर गोविंदा ने नंदी हॉल से भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और नंदी के कान में अपनी मनोकामना कही।

एक्टर गोविंदा ने नंदी हॉल से भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और नंदी के कान में अपनी मनोकामना कही।

गोविंदा बोले- बच्चे माता-पिता की सेवा में जुड़े रहे फिल्म अभिनेता गोविंदा ने कहा, मैं बच्चों से कहना चाहता हूं कि वे हमेशा माता-पिता की सेवा में जुड़े रहें।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top