filmmaker tigmanshu dhulia to return as leader of Eye Gang in CID tv show | CID में एक्टर तिग्मांशु धूलिया की वापसी: 6 साल बाद ‘बारबोसा’ के किरदार में आएंगे नजर, बोले- खास मकसद से एंट्री ले रहा हूं


31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टीवी के पॉपुलर शो सीआईडी में अब एक्टर तिग्मांशु धूलिया वापसी करने वाले हैं। साढ़े छह साल बाद तिग्मांशु शो में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी वापसी की पूरी तैयारी हो चुकी है। आने वाले एपिसोड्स में कई जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘तिग्मांशु धूलिया ने अपने कमबैक के बारे में कहा, ‘जब मैंने 6.5 साल पहले CID जॉइन किया था, तो मैं थोड़ा नर्वस था। मुझे लगा था कि मेरी भूमिका को ज्यादा महत्व नहीं मिलेगा। लेकिन यह अनुभव बहुत अच्छा रहा और दर्शकों ने मेरे किरदार बारबोसा और आई गैंग को बहुत पसंद किया।

दर्शकों की मांग पर मुझे वापस बुलाया गया है। मैं इस बात से बहुत खुश हूं। CID के साथ मेरी जर्नी शानदार रही है। टीम के सभी लोग बहुत टैलेंटेड हैं और उनका काम करने का तरीका बहुत प्रोफेशनल है। इस इंडस्ट्री में ऐसे लोग ढूंढना मुश्किल है। सबसे खास बात ये है कि ज्यादातर क्रू के लोग, तकनीशियन से लेकर कलाकार तक, पहले से जान-पहचान वाले हैं। ऐसा लग रहा है कि जैसे घर वापसी हो रही है।’

तिग्मांशु ने आगे कहा, ‘इस बार मैं एक खास मकसद के साथ वापस आ रहा हूं। पूरी तरह तैयार हूं। मेरा किरदार पहले से ज्यादा दमदार है। वह कभी भी खेल पलट सकता है और यही अनिश्चितता उसे और भी खतरनाक बनाती है। इस बार बारबोसा में एक नया स्टाइल है, जो इसे निभाने में और भी मजेदार बनाता है। मुझे इस किरदार को निभाने में बहुत मजा आ रहा है और मैं दर्शकों से वादा करता हूं कि मेरी वापसी धमाकेदार होगी।’ बता दें, इससे पहले साल 2018 में ‘सीआईडी: 20 साल बाद’ में तिग्मांशु ने यह रोल प्ले किया था।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top