Final result of RO-EO recruitment declared, 121 candidates selected | RO-EO भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट: परीक्षा में 111 पदों पर हुआ सिलेक्शन; पेपर लीक के कारण दोबारा हुआ था एग्जाम – Ajmer News


राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्व अधिकारी (RO) ग्रेड-2 और अधिशाषी अधिकारी (EO) ग्रेड-4 भर्ती परीक्षा-2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। यह परीक्षा पेपर लीक और नकल के कारण चर्चा में रही थी।

.

स्वायत्त शासन विभाग में EO के 90 और RO के 21 सहित कुल 111 पदों के लिए यह भर्ती निकाली गई थी। आयोग ने पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 309 अभ्यर्थियों की प्रोविजनल लिस्ट जारी की थी। दस्तावेजों की जांच के बाद अब 111 पदों पर अंतिम चयन कर लिया गया है।

परीक्षा के लिए कुल 4 लाख 37 हजार 870 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 23 मार्च को दोबारा आयोजित हुई परीक्षा में 1 लाख 20 हजार 574 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया-4 लाख से ज्यादा आवेदन आए थे।

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया-4 लाख से ज्यादा आवेदन आए थे।

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस परीक्षा का पुनः आयोजन 23 मार्च 2025 को किया गया था। परीक्षा के बाद 24 अप्रेल 2025 को जारी विचारित सूची में अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन का कार्य संबंधित प्रशासनिक विभाग द्वारा किया गया।

पात्रता जांच के बाद राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय के पदों के विरुद्ध 21 अभ्यर्थियों तथा अधिशाषी अधिकारी वर्ग-चतुर्थ के पदों के विरुद्ध 90 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है।

पहले पेपर लीक और नकल के कारण निरस्त हो गई थी परीक्षा

इससे पहले, 14 मई 2023 को आयोग ने ये परीक्षा आयोजित करवाई थी। इसमें 1 लाख 96 हजार 483 कैंडिडेट शामिल हुए थे। पात्रता जांच और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 311 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की गई थी। लेकिन, पेपर लीक और नकल के कारण आयोग ने 25 अक्टूबर 2024 को परीक्षा निरस्त कर दोबारा कराने का निर्णय लिया था।

यहां देखें कट ऑफ मार्क्स और अन्य जानकारी

——————-

पढ़ें ये खबर भी…

EO-RO भर्ती एग्जाम में दौड़ते-हांफते पहुंचे कैंडिडेट:11 बजे गेट बंद, नहीं मिली एंट्री; चेकिंग में युवती का जूड़ा और जूते-मौजे खुलवाए

राजस्व अधिकारी (RO) ग्रेड-2 और अधिशाषी अधिकारी (EO) ग्रेड-4 भर्ती परीक्षा 2022 आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। नकल के कारण रद्द होने के बाद परीक्षा दोबारा हो रही है। (पूरी खबर पढे़ें)



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top