First ad with 9 legendary actors, | 9 लीजेंडरी एक्टर्स के साथ मिला पहला एड,: डेब्यू फिल्म पर आशिमा जैन बोलीं- ‘डैला बैला’ आज की रूढ़िवादी सोच को चुनौती देती है


27 मिनट पहलेलेखक: वीरेंद्र मिश्र

  • कॉपी लिंक

करियर के शुरुआत में इंडिया के 9 लीजेंडरी एक्टर्स के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस आशिमा वर्धन जैन ने हिंदी फिल्म ‘डैला बैला: बदलेगी कहानी’ से फिल्मों में डेब्यू किया है। यह फिल्म वेव्स ओरिजनल पर हाल में रिलीज हुई है। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि यह ऐसी फिल्म है जो युवा पीढ़ी के लिए सशक्त संदेश के साथ आज की रूढ़िवादी सोच को चुनौती देती है।

सवाल- एक्टिंग के क्षेत्र में किस तरह से झुकाव हुआ?

जवाब- बचपन में मैं हमेशा से स्कूल कॉम्पिटिशन का हिस्सा बनती रही हूं। स्कूल-कॉलेज के स्टेज शो का हिस्सा रही हूं। एक्टिंग का क्षेत्र मेरे लिए नया नहीं है। 9 साल की उम्र में पहली बार मुझे अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, मोहनलाल, मिथुन चक्रवर्ती, वेंकटेश, चियान विक्रम, स्व. पुनीत राजकुमार, सचिन खेडेकर, मानव गोहिल जैसे लीजेंडरी एक्टर्स के साथ मणप्पुरम गोल्ड लोन के एड में काम करने का मौका मिला।

सवाल- इतने बड़े एड में मौका कैसे मिला था?

जवाब- मेरे पेरेंट्स ने ही उस एड को लिखा था। उनकी जब मीटिंग होती थी तब मैं भी उनके जाती थी। एड के लिए एक छोटी सी लड़की की जरूरत थी। प्रोड्यूसर ने पूछा कि तुम काम करोगी? मैं बिना संकोच किए ही बोल पड़ी कि बताइए क्या करना है? मैंने लाइंस बोली और डांस स्टेप करके दिखाया फिर हो गई फाइनल।

सवाल- उसके बाद फिर क्या किया आपने?

जवाब- उसके बाद मैंने काफी वॉयस ओवर किए। लाइफ बॉय सोप, एचएफडी बैंक, विप्रो जैसे कई प्रोडक्ट के लिए एड किया। स्कूल और कॉलेज के दौरान बहुत सारे थिएटर किए। पेरेंट्स हमेशा पढ़ाई के साथ नए-नए काम करने के लिए प्रोत्साहित करते थे। उनका यही कहना था कि जो भी करना मन लगा कर करना, लेकिन पढ़ाई हमेशा से मेरी प्राथमिकता रही है। मुझे पढ़ना हमेशा अच्छा लगता है। मैंने मुंबई के सेंट जेवियर्स से बैचलर्स ऑफ मैनेजमेंट का कोर्स किया है।

सवाल- ‘डैला बैला: बदलेगी कहानी’ में काम करने का मौका कैसे मिला?

जवाब- इस फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर मुझे बचपन से जानते थे। उनके माध्यम से इस फिल्म में काम करने का मौका मिला। फिल्म के लिए मेरा बाकायदा स्क्रीन टेस्ट और ऑडिशन हुआ था। उसके बाद फिल्म के लिए फाइनल हुई थी।

सवाल- फिल्म की शूटिंग के दौरान के कैसे अनुभव रहें?

जवाब- बहुत अच्छा अनुभव रहा। मुझे घर का साधारण खाना बहुत पसंद है। शूटिंग के दौरान वैसा खाना नहीं मिलता है। जब मैं लखनऊ के पास बाराबंकी में शूटिंग कर रही थी तब मैंने वहां एक भोजनालय ढूंढा। जहां पर घर जैसा खाना मिलता था। मैं अपना टिफिन वहीं से मंगवाती थी। बाकी फिल्म के सीनियर्स एक्टर्स से बहुत कुछ सीखने को मिला।

सवाल- फिल्म रिलीज हो चुकी है, लोगों से कैसी प्रतिक्रिया मिल रही है?

जवाब- यह फिल्म एक बदलते हिंदुस्तान की कहानी है। मेरे किरदार के माध्यम से मैसेज दिया गया है कि हमारे फैसले अपने खुद के होने चाहिए, ना कि किसी और के। इस मैसेज से बहुत सारी लड़कियां रिलेट कर रही हैं। इसे लेकर बहुत सारी लड़कियों के मैसेज आए। सबने कहा कि यह बहुत प्यारा मैसेज है।

सवाल- अब अपने करियर को किस तरह से देख रही हैं?

जवाब- जिस तरह का किरदार मैंने इस फिल्म में निभाया है। वैसा ही और किरदार करना चाहूंगी। जिसमें बहुत साधारण तरीके से बड़ा मैसेज दिया गया हो। अगर उससे किसी एक इंसान का भी जीवन बेहतर हो सके तो यही सोचूंगी कि मेरा करियर सही दिशा में जा रहा है।

सवाल- अगर यह फिल्म बड़े परदे पर रिलीज होती तो क्या उसका अलग प्रभाव पड़ता?

जवाब- मुझे लगता है कि वेव्स ओरिजनल ऐसा प्लेटफार्म है, जिसकी पहुंच बहुत ज्यादा है। हम सब दूरदर्शन देखते और रेडियो सुनते बड़े हुए हैं। वेव्स भी प्रसार भारती का ओटीटी प्लेटफार्म है। इसके माध्यम से फिल्म हर किसी तक पहुंची है। इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top