पानीपत में स्थित एक इंडस्ट्री में महज 5 साल की बच्ची से डिजिटल रेप की वारदात को अंजाम दिया गया। 25 साल के आरोपी ने बच्ची को अपनी दरिंदगी का शिकार बनाने की कोशिश की। इंडस्ट्री में दूसरी तरफ काम कर रहे बच्ची के पिता ने अचानक ही शीशे में झांक कर वहां के
.
जिस दौरान आरोपी बच्ची के निजी अंगों को छेड़ रहा था। पिता ये देख तुरंत भीतर घुसा और दरिंदे से बेटी को बचाया। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बेटी ने की थी जिद, इसलिए साथ ले गया था पिता
जानकारी देते हुए पिता ने बताया कि वह मूल रूप से यूपी के अमेठी का रहने वाला है। लेकिन पिछले कई सालों से पानीपत में रह रहा है। यहां वह एक कंपनी में लोडिंग का काम करता है। वह दो बेटियों का पिता है। जिसमें बड़ी बेटी साढ़े 5 साल व छोटी बेटी ढाई साल की है।
30 जून को वह काम पर जाने लगा, तो बड़ी बेटी ने भी साथ जाने की जिद की। वह बेटी को अपने साथ कंपनी में ले गया। जहां उसे एक केबिन में बैठाकर वह काम करने लगा। काम करने के दौरान वह बेटी को बार-बर केबिन में देखने व कुछ खाने-पीने के लिए पूछने आ रहा था।
आरोपी बदनीयती से करने लगा था टच, फिर किया अर्धनग्न
इसी बीच उसका सहकर्मी राकेश(25) भी केबिन में चला गया। जोकि उसकी बेटी को बदनीयती से टच करने लगा। हालांकि उसे दो बार देख भी लिया था कि वह बेटी के हाथ पकड़ रहा है। कुछ देर बाद फिर से देखा तो आरोपी बच्ची की पहनी हुई पेंट को उतार कर उसके निजी अंगों से छेड़छाड़ कर रहा था। जिसके बाद उसे तुरंत मौके पर पकड़ा गया और पुलिस को शिकायत दी गई।
