FWICE objects to Pakistani restaurant’s event kartik aaryan clarification | कार्तिक आर्यन विवादों में घिरे: पाकिस्तानी रेस्टोरेंट के इवेंट में शामिल होने को लेकर चेतावनी मिली, एक्टर की टीम ने दी सफाई


8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉइज (FWICE) ने शनिवार को एक्टर कार्तिक आर्यन को एक चिट्ठी भेजी। ये चिट्ठी अमेरिका के ह्यूस्टन में होने वाले एक इवेंट को लेकर थी, जिसे एक पाकिस्तानी मालिक के रेस्टोरेंट ने आयोजित किया है।

FWICE ने चिट्ठी के साथ एक पोस्टर भी शेयर किया, जिसमें कार्तिक को इस कार्यक्रम के चीफ गेस्ट के रूप में दिखाया गया है। हालांकि, एक्टर की टीम ने साफ किया कि उनका इस कार्यक्रम से कोई लेना-देना नहीं है।

टीम की ओर से बयान में कहा गया:

QuoteImage

कार्तिक आर्यन का इस कार्यक्रम से किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कभी इसमें शामिल होने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की। हमने आयोजकों से संपर्क किया है और उनके नाम और तस्वीर वाले सभी प्रचार सामग्री को हटाने का अनुरोध किया है।

QuoteImage

FWICE की चिट्ठी में क्या लिखा गया था

इस पूरे मामले पर FWICE ने कार्तिक को एक पत्र भेजा, जिसमें लिखा गया,

QuoteImage

यह इवेंट एक पाकिस्तानी व्यक्ति कर रहा है और इसमें भारतीय कलाकारों का जुड़ना देश की भावना के खिलाफ माना जा सकता है। अगर आपको आयोजक के बारे में पहले जानकारी नहीं थी, तो हम आपसे अपील करते हैं कि आप तुरंत इस कार्यक्रम से अपना नाम हटा लें और अगर आपको पहले से जानकारी थी, तो यह बात और ज्यादा चिंता की है।

QuoteImage

FWICE ने अपने पत्र में यह भी याद दिलाया कि 2016 में उरी और 2019 में पुलवामा आतंकी हमलों के बाद इंडस्ट्री ने पाकिस्तानी कलाकारों और आयोजनों से दूर रहने का सामूहिक निर्णय लिया था।

FWICE ने लिखा,

QuoteImage

यह मामला चिंता और जिम्मेदारी से जुड़ा हुआ है। हमें पता चला है कि आप 15 अगस्त 2025 को अमेरिका के ह्यूस्टन में होने वाले ‘आज़ादी उत्सव’ में हिस्सा लेने वाले हैं। इस कार्यक्रम के पोस्टर में आपको मुख्य मेहमान के रूप में दिखाया गया है। आमतौर पर ऐसे कार्यक्रम विदेशों में भारतीय संस्कृति का सम्मान बढ़ाते हैं, लेकिन हमें अफसोस है कि इस कार्यक्रम का आयोजन एक पाकिस्तानी व्यक्ति शौकत मारेडिया के रेस्टोरेंट आगा रेस्टोरेंट एंड केटरिंग द्वारा किया जा रहा है।

QuoteImage

FWICE ने अपने पत्र में ये भी लिखा,

QuoteImage

ये रेस्टोरेंट और उससे जुड़े लोग एक और कार्यक्रम करवा रहे हैं, जिसमें पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम परफॉर्म करेंगे। साथ ही वे पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए “जश्न-ए-आजादी” नाम से इवेंट का प्रचार भी कर रहे हैं। एक ही जगह से भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय कार्यक्रमों का प्रचार करना न केवल हितों के टकराव जैसा है, बल्कि यह देश की भावना और निर्देशों के भी खिलाफ है।

QuoteImage

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top