8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉइज (FWICE) ने शनिवार को एक्टर कार्तिक आर्यन को एक चिट्ठी भेजी। ये चिट्ठी अमेरिका के ह्यूस्टन में होने वाले एक इवेंट को लेकर थी, जिसे एक पाकिस्तानी मालिक के रेस्टोरेंट ने आयोजित किया है।
FWICE ने चिट्ठी के साथ एक पोस्टर भी शेयर किया, जिसमें कार्तिक को इस कार्यक्रम के चीफ गेस्ट के रूप में दिखाया गया है। हालांकि, एक्टर की टीम ने साफ किया कि उनका इस कार्यक्रम से कोई लेना-देना नहीं है।
टीम की ओर से बयान में कहा गया:

कार्तिक आर्यन का इस कार्यक्रम से किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कभी इसमें शामिल होने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की। हमने आयोजकों से संपर्क किया है और उनके नाम और तस्वीर वाले सभी प्रचार सामग्री को हटाने का अनुरोध किया है।
FWICE की चिट्ठी में क्या लिखा गया था
इस पूरे मामले पर FWICE ने कार्तिक को एक पत्र भेजा, जिसमें लिखा गया,

यह इवेंट एक पाकिस्तानी व्यक्ति कर रहा है और इसमें भारतीय कलाकारों का जुड़ना देश की भावना के खिलाफ माना जा सकता है। अगर आपको आयोजक के बारे में पहले जानकारी नहीं थी, तो हम आपसे अपील करते हैं कि आप तुरंत इस कार्यक्रम से अपना नाम हटा लें और अगर आपको पहले से जानकारी थी, तो यह बात और ज्यादा चिंता की है।


FWICE ने अपने पत्र में यह भी याद दिलाया कि 2016 में उरी और 2019 में पुलवामा आतंकी हमलों के बाद इंडस्ट्री ने पाकिस्तानी कलाकारों और आयोजनों से दूर रहने का सामूहिक निर्णय लिया था।
FWICE ने लिखा,

यह मामला चिंता और जिम्मेदारी से जुड़ा हुआ है। हमें पता चला है कि आप 15 अगस्त 2025 को अमेरिका के ह्यूस्टन में होने वाले ‘आज़ादी उत्सव’ में हिस्सा लेने वाले हैं। इस कार्यक्रम के पोस्टर में आपको मुख्य मेहमान के रूप में दिखाया गया है। आमतौर पर ऐसे कार्यक्रम विदेशों में भारतीय संस्कृति का सम्मान बढ़ाते हैं, लेकिन हमें अफसोस है कि इस कार्यक्रम का आयोजन एक पाकिस्तानी व्यक्ति शौकत मारेडिया के रेस्टोरेंट आगा रेस्टोरेंट एंड केटरिंग द्वारा किया जा रहा है।
FWICE ने अपने पत्र में ये भी लिखा,

ये रेस्टोरेंट और उससे जुड़े लोग एक और कार्यक्रम करवा रहे हैं, जिसमें पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम परफॉर्म करेंगे। साथ ही वे पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए “जश्न-ए-आजादी” नाम से इवेंट का प्रचार भी कर रहे हैं। एक ही जगह से भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय कार्यक्रमों का प्रचार करना न केवल हितों के टकराव जैसा है, बल्कि यह देश की भावना और निर्देशों के भी खिलाफ है।