Goa Board 10th result declared | गोवा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी: 95.53% स्टूडेंट्स पास हुए; बिना इंटरनेट भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट


21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन यानी GBSHSE ने सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) यानी 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल 95.53% स्टूडेंट्स ने गोवा बोर्ड 10वीं का एग्जाम पास किया है।

बिना इंटरनेट के भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट

स्टूडेंट्स गोवा बोर्ड का अपना रिजल्ट बिना इंटरनेट के भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए….

  • अपने फोन की मैसेज एप पर जाएं।
  • यहां न्यू मैसेज पर क्लिक करें।
  • ‘RESULT GOA 10 ROLLNO’ टाइप करें।
  • 56263 या 5676750 पर भेज दें।
  • आपको SMS के जरिए अपना रिजल्ट मिल जाएगा।

इसके अलावा स्टूडेंट्स डिजिलॉकर से भी अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

स्कूल से मिलेगी फाइनल मार्कशीट

फिलहाल वेबसाइट पर उपलब्ध रिजल्ट प्रोविजनल होगा। यहां सब्जेक्ट वाइज मार्क्स, ओवरऑल मार्क्स और पास-फेल का स्टेटस स्टूडेंट्स को पता चलेगा। फाइनल और आधिकारिक मार्कशीट्स स्टूडेंट्स को स्कूल से लेनी होगी। यही मार्कशीट डॉक्यूमेंट के तौर पर बाद में इस्तेमाल कर पाएंगे।

जो स्टूडेंट्स अपने स्कोर से खुश नहीं हैं, वो री-इवैल्यूएशन की रिक्वेस्ट डाल सकते हैं।

मार्च में हुआ था एग्जाम

गोवा बोर्ड के 10वीं के एग्जाम्स 1 मार्च से 21 मार्च के बीच हुए थे। एग्जाम राज्य के 32 सेंटर्स पर आयोजित किए गए थे। इस साल 18,838 कैंडिडेट्स ने ये एग्जाम दिया था। इनमें से 9280 लड़के और 9558 लड़कियां शामिल थीं।

एजुकेशन की ऐसी ही और खबरें पढ़ें…

गले में कुत्ते का पट्टा डाला, कपड़े उतरवाए: मुंह से उठवाए जमीन पर पड़े सिक्के; सेल्स टारगेट पूरा न होने पर अमानवीय सजा

इन दिनों केरल की एक मार्केटिंग फर्म का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक आदमी के गले में कुत्ते का पट्टा बंधा हुआ दिखता है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top